सन गांव/नाही कला/सिंध वाल गांव _डोईवाला ( देहरादून)
आज फिर डोईवाला विधान सभा के पहाड़ी क्षेत्र की तीन ग्राम पंचायत के लोग पंचायत प्रतिनिधियों के साथ करेंगे धरना प्रदर्शन।
सड़क विहीन गांवों के लोग शासन प्रशासन की उपेक्षा से हैं आहत।
डोईवाला तहसील और राय पुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत नाही कला, सन गांव और सिंध वाल गांव के ग्राम प्रधान और ग्रामीण आज एक बार फिर शासन प्रशासन के खिलाफ भोग पुर पुल के पास सन गांव मार्ग पर देंगे धरना।