डोईवाला पुलिस ने क्षेत्र में चलाया पुलिस सत्यापन अभियान!!
14 संदिग्ध हिरासत में, जबकि 35 लोगों का हुआ चालान!!
एसएसपी देहरादून के दिशा निर्देशों पर अगामी लोक सभा समान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत जनपद मे शांति तथा कानून व्यवस्था सुचारू बनाए रखने हेतु अपराधी घटनाओ पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के दृष्टिगत बाहरी राज्यो से थाना क्षेत्र मे निवासरत् किरायेदारो व संदिग्ध व्यक्तियो की चैकिंग/सत्यापन आज दिनांक 10.03.2024 को थाना डोईवाला पुलिस द्वारा थाना व चौकी क्षेत्र में बाहरी राज्यो के व्यक्तियो/किरायेदारो व संदिग्ध व्यक्तियो की चैकिग हेतु प्रभावी सत्यापन अभियान वृहद स्तर पर प्रचलित कर *करीब 300 किरायेदारो/संदिग्ध व्यक्ति* की चैकिंग की गयी।
चैकिंग के दौरान त्रुटि मिलने पर पुलिस टीम द्वारा *35 व्यक्तियो के 83 पुलिस अधिनियम मे चालान कर 3 लाख 50 हज़ार के जुर्माना* से पाबन्द किया गया। जबकि सत्यापन अभियान के दौरान *14 संदिग्ध व्यक्तियो* को थाना/चौकी पर लाकर विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
थाने/चौकी पर लाये गये संदिग्ध व्यक्तियो पर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।
डोईवाला कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाई ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र मे संदिग्ध व्यक्तियो का सत्यापन अभियान निरन्तर रूप से प्रचलित है ।