
The aman times
देहरादून ब्यूरो_
खनिज निदेशक एसएल पैट्रिक को शासन में किया सस्पेंड! राज्यपाल के निर्देश के बाद अपर सचिव ने जारी किया ऑर्डर!!
उत्तराखंड शासन से जुड़ी इस समय की ओर खनन विभाग से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही ही।

कुछ ही दिनों में विभाग से रिटायर होने वाले थे लेकिन अपनी कार्य प्रणाली से विभाग और सरकार की किरकिरी कराने वाले खनिज एवं भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशक एसएल पैट्रिक को राजकीय कार्यों की गोनियता भंग करने, संविदा कर्मियों को अपने निजी कार्यों में लगाने के साथ ही राजकीय वाहनों का दुरुप्रयोग जैसे कई गंभीर आरोपों के कारण निलंबित किया गया हैं।
पैट्रिक को सस्पेंड करने के 5 कारण बताते हुए राज्यपाल के दिशा निर्देश के बाद अपर सचिव लक्ष्मण सिंह ने जारी किया सस्पेंड ऑडर।
खनन कार्यों में लगे लोगों में भी हड़कंप मचा हुआ हैं।
क्योंकि पैट्रिक पर तमाम लोगों को गलत तरह से फायदा पहुंचाने के भी संगीन आरोप हैं।