Blogउत्तराखंडएक्शनक्राइम

During the demand for student union elections in DAV Doon, two groups clashed with each other, police also assaulted, police registered a case, 11 student leaders arrested.

छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर हो रहे आंदोलन में भिड़े दो गुट, बीच बचाव करने पर दून पुलिस के साथ भी हुई अभद्रता, तो पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, 11 छात्र नेता गिरफ्तार!

The Aman Times

देहरादून ब्यूरो_

*सरकारी कार्य में बाधा डालते के सम्बन्ध में छात्र संघ गुटों के विरूद्ध पुलिस ने दर्ज कराया अभियोग।*

*डी0ए0वी0 पीजी कालेज में आगामी छात्र संघ चुनाव को लेकर दो छात्र संघ गुटों के बीच विवाद की सूचना पर मौके पर पहुंची थी पुलिस।*

*घटना में दोनों पक्षो के 11 मुख्य अभियुक्तों को पुलिस द्वारा लिया गया हिरासत में*

खबरों उत्तराखंड के सबसे बड़े राजकीय महाविद्यालय डीएवी कॉलेज से है जहां छात्र संघ चुनाव कराने की मांग करते समय आपस में ही उलझ गए, देखते देखते ही छात्र नेताओं में आपस में हाथापाई शुरू हो गई, घटना की सूचना मिलते ही डालनवाला पुलिस मौके पर पहुंची तो छात्र नेताओं ने पुलिस से भी अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिया, जिसके पास पुलिस ने सख्ती दिखाई और आरोपी 22 छात्र नेताओं के साथ 30 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कारवाई की तो छात्र नेताओं में हड़कंप मच गया।

शुक्रवार दिनांक: 20-09-24 को डीएवी पीजी कालेज में आगामी छात्र संघ चुनाव को लेकर 02 छात्र गुटों के बीच मारपीट की सूचना पर कोतवाली डालनवाला से पुलिस बल मौके पर पहुंचा।

पुलिस द्वारा मौके पर विवाद कर रहे युवकों को समझाने का प्रयास करने पर उनके द्वारा पुलिस के साथ धक्का मुक्की कर पथराव किया गया।

उक्त घटना के समबन्ध में उ0नि0 बलदेव कंडियाल चौकी प्रभारी डीएवी कालेज द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर 22 नामजद तथा 20 से 25 अज्ञात लोगों के विरूद्ध राजकीय कार्य में बाधा डालने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0: 209/24 धारा 221; 191(2), 115(2), 121, 132 बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया, जिसमे पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए नियुक्त पुलिस बल और सिटी की पुलिस द्वारा मौके पर पहुच कर 11 मुख्य अभियुक्तों को हिरासत में लिया गया।

The Aman Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button