Blogउत्तराखंडएक्शनक्राइमजन जागरूक कार्यक्रमशिक्षा

Rani Pokhari Police’s action against drugs and hoodlings, all vehicles seized.

रानी पोखरी पुलिस का नशेडियों और हुड़दंगियों के खिलाफ एक्शन। तमाम वाहन सीज।

The Aman Times

 

रानी पोखरी पुलिस का नशेडियों और हुड़दंगियों के खिलाफ एक्शन।

तमाम वाहन सीज।

 

*थाना रानीपोखरी पुलिस द्वारा ऑपरेशन मर्यादा के तहत नदी नालों के किनारे हुडदंग मचाने वालों के विरुद् की गयी चालानी कार्यवाही व 08 वाहन किये गये सीज*

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून महोदय के आदेश व श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/पैंथर महोदय के निर्देशन मे जनपद देहरादून क्षेत्रान्तर्गत ऑपरेशन मर्यादा के तहत नदी नालों के किनारे हुडदंग करने वालों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही करने के अनुपालन में आज दिनांक 08.11.2024 को थाना रानीपोखरी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत ऑपरेशन मर्यादा के तहत सघन चैकिंग की गई तथा यातायात के नियमो का उल्लघंन करने तथा नदी नालों के किनारे हुडदंग करने वालों विरुद्ध चालानी कार्यवाही कर 08 दो पहिया वाहनों को सीज किया गया।

*चालान का विवरण*

(1) *MV Act के अंतर्गत *कुल- 08 दो पहिया वाहन सीज, व 01 चालान से 500 रुपये सयोंजन शुल्क*

 

(2) *81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत *कुल 02चालानों से 500 रुपए* संयोजन शुल्क

The Aman Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button