Blogउत्तराखंडएक्शनएक्सीडेंटक्राइम

Police arrested the Dunfer driver who escaped after carrying out a horrific accident at Lachhi Toll Plaza.

लच्छी वाला टोल प्लाजा पर भीषण दुर्घटना का कारण बनने वाले डंफर ड्राईवर को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

The Aman Times

डोईवाला/देहरादून ब्यूरो_

*टोल प्लाजा लच्छीवाला पर भीषण सडक दुर्घटना कारित करने वाले चालक को डोईवाला पुलिस ने किया गिरफ्तार*
======================
कोतवाली डोईवाला पर दिनांक 24.03.2025 को वादी श्री बालम सिह खरोला पुत्र श्री राम सिह खरोला निवासी 18 आरके पुरम् लोअर अधोईवाला दे0दून द्वारा प्रा0पत्र दिया कि दिनांक 24.03.2025 को समय 07.30 बजे ट्रक स0 UK18CA-6636 के अज्ञात चालक के द्वारा अपने वाहन को तेजी व लापरवाही से से चलाकर वादी के दामाद के वाहन स0 UK07AF-2506(कार) को पीछे से टक्कर मारकर धसीटते हुये ले जाना तथा उक्त कार पॉल व ट्रक के मध्य आकर पूर्णरूप से क्षतिग्रस्त हो जाने पर कार मे सवार वादी के दामाद पंकज पंवार व उनके सहकर्मी रतनमणि उनियाल की मौके पर मृत्यु हो गयी है तथा उक्त ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया ।

प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना डोईवाला पर *मु0अ0स0-79/2025 धारा- 281/106(2)/324(4) बीएनएस बनाम-अज्ञात* पंजीकृत किया गया ।
घटना का अनावरण करने हेतु प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा कोतवाली डोईवाला पर टीम गठित की गयी।

उपरोक्त सडक घटना के अनावरण किये जाने के क्रम मे प्रभावी कार्यवाही करते हुए डोईवाला पुलिस द्वारा स्थान मणिमाई मन्दिर के पास डोईवाला से दिनांक 24.03.2025 को *अभियुक्त निसारत अली पुत्र रियासत अली निवासी वार्ड न0-6 केदारवाला थाना सहसपुर देहरादून उम्र-27 वर्ष* को नियमानुसार गिरफ्तार कर घटना का सफल अनावरण किया गया । अभियुक्त को मा0न्या0 के समक्ष पेश किया जा रहा है।

The Aman Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button