Blogअपराधउत्तराखंडएक्शनक्राइमयूथ

The Doon police arrested the person who showed bullying by waving a pistol in the air.

*हवा में पिस्टल लहराकर दबंगई दिखाने वाले व्यक्ति को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार।

The Aman Times

देहरादून ब्यूरो_

 

*शराब का सुरूर और रील बनाने का शौक ले पहुंचा सलाखों के पीछे।*

 

*हवा में पिस्टल लहराकर दबंगई दिखाने वाले व्यक्ति को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार।*

 

*सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा वीडियो में दिख रहे अभियुक्त के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही के दिये थे निर्देश।*

 

*वायरल वीडियो के संबंध में किसी के द्वारा शिकायत न देने पर पुलिस द्वारा वीडियो का स्वतः संज्ञान लेकर अभियुक्त के विरूद्ध सम्बन्धित धाराओं में पंजीकृत किया अभियोग।*

 

*पुलिस जांच में वीडियो में दिख रही पिस्टल निकली टाय गन।*

 

*शराब के नशे में रील बनाने के लिये अभियुक्त द्वारा नकली टाय गन को हवा में लहराकर किया था प्रदर्शन।*

 

देहरादून के *थाना राजपुर* से खबर हैं _

 

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो, जिसमें एक व्यक्ति बेस्ट ग्रीन वैली सोसाइटी मसूरी रोड के पास गाडी से उतरकर हाथ में अस्लहा लहराकर दबंगई दिखाते हुए दिख रहा है, का संज्ञान लेते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा सम्बन्धित व्यक्ति के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही हेतु थानाध्यक्ष राजपुर को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। उक्त वीडियो के संबंध में किसी भी व्यक्ति द्वारा कोई शिकायत न देने पर पुलिस द्वारा वीडियो का स्वतः संज्ञान लेते हुए थाना राजपुर पर वायरल वीडियो के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध मु0अ0सं0: 90/25 धारा: 30 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

अभियोग की विवेचना के दौरान पुलिस टीम द्वारा सोसाइटी के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक करते हुए फुटेज में दिख रहे वाहन के नम्बर का पता लगाते हुए वाहन स्वामी के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गई, जिससे पूछताछ में वीडियों में अस्लहा लहराते हुए दिख रहे व्यक्ति की पहचान रौनक पुत्र मांगेराम निवासी पनियाला, रूडकी, हरिद्वार के रूप में हुई। जिस पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त रौनक के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए अभियुक्त रौनक को मुखबिर की सूचना पर राजपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से पुलिस टीम द्वारा वीडियो में दिख रही पिस्टल, जो कि एक खिलौना पिस्टल थी, को बरामद किया गया।

 

पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा शराब के नशे में रील बनाने के मकसद से उक्त खिलौना पिस्टल को हवा में लहराया गया था। पुलिस द्वारा घटना में प्रयुक्त वाहन को एम0वी0 एक्ट में सीज किया गया। अभियोग में अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही जारी है।

 

*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-*

 

रौनक पुत्र मांगेराम निवासी पनियाला रुड़की, जनपद हरिद्वार, उम्र- 26 वर्ष।

The Aman Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button