
The Aman Times
उत्तराखंड ब्यूरो_
❖ उत्तराखण्ड में 6 निष्क्रिय पंजीकृत अमान्यता प्राप्त दलों को कारण बताओ नोटिस जारी
उत्तराखंड में राज्य निर्वाचन आयोग अब ऐसे राजनीतिक दलों को नोटिस भेज रहा है जो सक्रिय राजनीति से गायब हैं।।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अंतर्गत उत्तराखण्ड में बीते 6 वर्षों से चुनाव प्रक्रिया में भाग न लेने और बिना भौतिक कार्यालय पते वाले 6 पंजीकृत अमान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
▶ कारण बताओ नोटिस की प्रमुख बातें:
ये दल वर्ष 2019 से 2025 तक किसी भी चुनाव में सक्रिय नहीं रहे।
इन दलों के कार्यालयों का कोई स्थायी/भौतिक पता नहीं मिला।
दलों को 21 जुलाई शाम 5 बजे तक जवाब देने का निर्देश।
▶ पहचान किए गए निष्क्रिय दल:
1. जनक्रांति पार्टी – 12/17 चक्खुवाला, देहरादून
2. हमारी जनमंच पार्टी – 1/12 न्यू चक्खुवाला, देहरादून
3. मैदानी क्रांति दल – मस्जिद वाली गली, माजरा, देहरादून
4. प्रजा मंडल पार्टी – बर्थवाल निवास, शीतला माता मंदिर मार्ग, लोअर भक्तियाना, श्रीनगर, पौड़ी गढ़वाल
5. राष्ट्रीय ग्राम विकास पार्टी – 62 सिविल लाइन, रुड़की, हरिद्वार
6. राष्ट्रीय जन सहाय दल – 112 न्यू कनॉट प्लेस, देहरादून
▶ प्रक्रिया का उद्देश्य:
निर्वाचन आयोग का यह कदम लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 29A के अंतर्गत किया गया है।