Blogउत्तराखंडजन जागरूक कार्यक्रमपर्यटनमनोरंजनयूथराजनीति

SDRF Uttarakhand set up a medical camp of Kanwar pilgrims in Haridwar on the direction of the commander.

SDRF उत्तराखंड ने सेना नायक के दिशा निर्देश पर हरिद्वार में कांवड़ियों की सेवार्थ लगाया चिकित्सा शिविर।

The Aman Times

उत्तराखण्ड ब्यूरो_

*श्री अर्पण यदुवंशी, सेनानायक, SDRF के निर्देशानुसार कांवड़ मेला-2025 में SDRF उत्तराखंड द्वारा लगाया गया निशुल्क चिकित्सा शिविर*

  • श्रद्धा, आस्था और संयम के प्रतीक कांवड़ मेले के दौरान जहां लाखों शिवभक्त कठिन यात्रा कर नीलकंठ महादेव के दर्शन को निकलते हैं, वहीं उनकी सुरक्षा, सुविधा और स्वास्थ्य का दायित्व प्रशासन और सुरक्षाबलों पर होता है। इसी क्रम में शनिवार को एक सराहनीय और संवेदनशील पहल करते हुए श्री अर्पण यदुवंशी, सेनानायक, SDRF उत्तराखंड के दिशानिर्देशानुसार सहायक सेनानायक, SDRF श्री सुशील रावत एवं निरीक्षक श्री कवीन्द्र सजवाण की देखरेख में जनपद हरिद्वार में SDRF उत्तराखंड द्वारा एक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

इस शिविर का उद्देश्य न केवल कांवड़ यात्रियों को त्वरित चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराना था, बल्कि इस कठिन धार्मिक यात्रा में उन्हें सुरक्षा, सहारा और स्नेह भी प्रदान करना था। SDRF की टीम द्वारा शिविर के माध्यम से सैकड़ों कांवड़ियों को प्राथमिक उपचार एवं आवश्यक दवाएं निशुल्क प्रदान की गईं। यात्रा की थकान और गर्मी से जूझ रहे श्रद्धालुओं को फल व शीतल पेय वितरित कर उनके उत्साह और ऊर्जा को पुनर्जीवित किया गया।

कांवड़ियों ने SDRF द्वारा प्रदत्त इस निःस्वार्थ सेवा की खुले दिल से प्रशंसा की और इसे “भक्ति की राह पर सुरक्षा और मानवीय करुणा का अनुभव” बताया। कई यात्रियों ने भावविभोर होकर SDRF जवानों का आभार जताया और कहा कि “इस यात्रा में SDRF ने न केवल हमारी सुरक्षा की, बल्कि हमारा ख्याल भी रखा।”

SDRF उत्तराखंड न केवल आपदा एवं संकट की घड़ी में कुशलता से कार्य करता है, बल्कि धार्मिक और सामाजिक आयोजनों में भी सेवा, सहयोग और संवेदनशीलता की मिसाल प्रस्तुत कर रहा है। यह शिविर SDRF की “कर्तव्य से परे, मानवता की सेवा में” भावना का जीवंत उदाहरण है।

The Aman Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button