Blogउत्तराखंडजन जागरूक कार्यक्रमराजनीति

CM Dhami launched the state level program in all 95 development blocks under the Mukhyamantri Bahna Utsav Yojana.

सीएम धामी ने मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना" के अन्तर्गत राज्य स्तरीय कार्यक्रम का समस्त 95 विकासखण्डों में शुभारम्भ किया।

The Aman Times

  • मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को सचिवालय परिसर में “मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना” के अन्तर्गत राज्य स्तरीय कार्यक्रम का समस्त 95 विकासखण्डों में शुभारम्भ किया।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा रक्षाबन्धन पर्व हेतु लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन भी किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री को विभिन्न महिला स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी बहनों ने राखी बाँधी। मुख्यमंत्री ने उपस्थित महिला स्वयं सहायता समूहों को रक्षाबंधन की अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा स्वरोजगार, महिला स्वालम्बन, स्थानीय उत्पादों व हस्तशिल्प में किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की महिलाओं ने अपनी मेहनत और लगन के दम पर यह सिद्ध कर दिया है कि यदि मातृशक्ति को अवसर, संसाधन और सहयोग मिले तो वो न केवल स्वयं को सशक्त बना सकती है, बल्कि अपने परिवार, समाज और प्रदेश के विकास में भी अहम भूमिका निभा सकती है। स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से आप सभी ने जो आत्मनिर्भरता की मिसाल कायम की है, वे उत्तराखण्ड की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को एक नई दिशा देने का माध्यम बन रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज प्रदेश की 1 लाख 63 हजार से अधिक बहनों ने ‘लखपति दीदी’ बनकर महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक नया इतिहास रचा है। हमारी सरकार ने मातृशक्ति द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रोसेसिंग, पैकेजिंग और बिक्री के लिए भी एक सशक्त इकोसिस्टम विकसित किया है। इसके अंर्तगत महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाए गए उत्पादों की प्रोसेसिंग एवं मार्केटिंग हेतु 49 ग्रोथ सेन्टरों की स्थापना की गई है।

इस अवसर पर विधायक श्री मुन्ना सिंह चौहान, ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारी एवं विभिन्न महिला स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी उद्यमी महिलाएं उपस्थित रहीं।

The Aman Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button