
The Aman Times
- डोईवाला के रामनगर डांडा में चार वर्षों से रहस्य बना गड्ढा, विधायक ने किया निरीक्षण
रामनगर डांडा/थानों से खबर हैं_
डोईवाला तहसील के थानों क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत रामनगर डांडा में स्थित मनवाल परिवार के आंगन में पिछले चार वर्षों से एक रहस्यमय गड्ढा लोगों की जिज्ञासा का केंद्र बना हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस गड्ढे को भरने के लिए अब तक सैकड़ों टन मालवा, पत्थर और मिट्टी डाली जा चुकी है, लेकिन गड्ढा आज भी वैसा ही बना हुआ है।
यह रहस्य न केवल ग्रामीणों को हैरान कर रहा है, बल्कि स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के लिए भी एक चुनौती बन चुका है।
शनिवार को डोईवाला के विधायक श्री बृजभूषण गैरोला ने रामनगर डांडा पहुंचकर मनवाल परिवार के घर स्थित इस गड्ढे का निरीक्षण किया। उन्होंने परिवार को शीघ्र ही आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
स्थानीय निवासियों की मांग है कि गड्ढे की भूगर्भीय जांच कराई जाए, ताकि इसके पीछे के कारणों का पता चल सके। क्या यह कोई प्राकृतिक भूमिगत संरचना है या कोई अन्य कारण, यह अभी भी स्पष्ट नहीं है।
हालांकि इस गड्ढे की पूर्व में काफी जांच SDM डोईवाला के आदेश हो चुकी है लेकिन किसी की समझ में कुछ नहीं आ रहा हैं।
अब एक बार फिर विधायक के निर्देश पर इस गड्ढे में मिट्टी भरकर इसे भरने का प्रयास किया जाएगा।