Blogउत्तराखंडएक्शनजन जागरूक कार्यक्रमपर्यटनराजनीति

Disaster Management Secretary Uttarakhand conducted terrestrial inspection of multi -purpose projects under construction in Nainital.

आपदा प्रबंधन सचिव उत्तराखंड ने नैनीताल में निर्माणाधीन बहुप्रियोजनाओं का किया स्थलीय निरीक्षण।

The Aman Times

नैनीताल/देहरादून ब्यूरो_

सचिव आपदा प्रबंधन श्री विनोद कुमार सुमन ने शुक्रवार को बलियानाला, नैनीताल क्षेत्र में दीर्घकालिक समाधान हेतु उत्तराखण्ड शासन द्वारा वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति के क्रम में संचालित बहुपरियोजना कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

बलियानाला योजना हेतु कुल ₹177.91 करोड़ (₹172.91 करोड़ + ₹5 करोड़ पर्यटन विभाग द्वारा सौंदर्यीकरण हेतु) की स्वीकृति प्रदान की गई थी। जनवरी 2024 में अनुबंध गठन के उपरांत कार्य आरंभ किया गया, भूगर्भीय परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए पूर्व में निर्मित डी.पी.आर को सुदृढ़ करने की आवश्यकता अनुभव की गई। इस संदर्भ में शासन द्वारा डी.पी.आर के सुदृढ़ीकरण का निर्णय लिया गया।

आई.आई.टी रुड़की द्वारा सुझाए गए तकनीकी उपायों एवं पी.एम.सी सदस्यों के सुझावों को सम्मिलित करते हुए कुल ₹298.93 करोड़ की पुनरीक्षित योजना को वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त हुई। पुनरीक्षित योजना में Micropile, Grouting, Shotcrete, Self Driven Anchors (SDA), Welded Wire Mesh इत्यादि तकनीकों के माध्यम से स्थल सुदृढ़ीकरण के कार्य सम्मिलित किए गए हैं।

बलिया नाले के निरीक्षण के दौरान सचिव आपदा द्वारा सेक्शन-A के विभिन्न बेंच (El 1880, El 1866, El 1852) पर संपादित कार्यों का अवलोकन किया गया। निरीक्षण के दौरान मुख्य अभियंता सिंचाई, श्री संजय शुक्ल द्वारा संपादित तकनीकी कार्यों की विस्तार से जानकारी दी गई। सचिव द्वारा अब तक की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया गया एवं आगामी कार्यों की भी गहन जानकारी प्राप्त की गई।

निरीक्षण के दौरान सचिव आपदा द्वारा आमजन से संवाद कर उनके सुझाव सुने तथा उनकी सुगमता एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलिंग, सीढ़ियों आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु विभाग को निर्देशित किया गया। साथ ही विभिन्न सेक्शन से निकल रही जलधाराओं को पाइपों के माध्यम से सुरक्षित रूप से नाले (टो) तक पहुंचाने के निर्देश भी दिए गए, जिससे संभावित कटाव को रोका जा सके।

इस दौरान अपर जिलाधिकारी श्री शैलेन्द्र सिंह नेगी, अधीक्षण अभियंता सिंचाई श्री महेश खरे, सहायक अभियंता श्री सुमित मालवाल एवं श्री पंकज पाठक, अपर सहायक अभियंता श्री पुष्पेन्द्र सैनी तथा निर्माणदायी संस्था के प्रतिनिधिगण भी उपस्थित रहे।

The Aman Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button