Namo Yuva Run at Himalayan Chowk of Jolie Grant. A large number of youth participated.
जोली ग्रांट के हिमालयन चौक पर हुई नमो युवा रन, बड़ी संख्या के युवाओं ने लिया भाग।

The Aman Times
देहरादून ब्यूरो_
जोली ग्रांट के हिमालयन चौक पर हुई नमो युवा रन।
बड़ी संख्या के युवाओं ने लिया भाग।
“नमो युवा रन” का भव्य आयोजन:
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस पर सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत युवा ऊर्जा का अद्भुत संगम
जॉली ग्रांट/डोईवाला से खबर है_
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के 75वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में चल रहे सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आज जॉली ग्रांट में “नमो युवा रन” का भव्य आयोजन किया गया।
इस उत्सवमय कार्यक्रम में जिलेभर से आए युवाओं, छात्र-छात्राओं, महिलाओं एवं पुरुषों ने भारी उत्साह और जोश के साथ भाग लिया।
इस आयोजन का उद्देश्य समाज में स्वस्थ जीवनशैली, फिटनेस और सेवा भाव को बढ़ावा देना रहा।
दौड़ की शुरुआत जोशपूर्ण वातावरण में हुई, जिसमें प्रतिभागियों ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की मंगलकामनाएँ कीं।
प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्गों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान के लिए विशेष पुरस्कार प्रदान किए गए।
साथ ही सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कारों के माध्यम से प्रोत्साहित किया गया।
इस अवसर पर डोईवाला विधायक श्री बृजभूषण गैरोला, भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती रुचि भट्ट, भाजपा संगठनात्मक जिला ऋषिकेश अध्यक्ष राजेंद्र तड़ियाल, नगर पालिका डोईवाला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी, डोईवाला नगर मंडल अध्यक्ष पंकज शर्मा के साथ तमाम पदाधिकारीगण, कार्यकर्ता, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
सभी ने इस आयोजन को सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत एक प्रेरणादायी और ऐतिहासिक पहल करार दिया।