डोईवाला संयुक्त किसान मोर्चा की महत्वपूर्ण बैठक किसान भवन में संपन्न
दिल्ली रामलीला मैदान में होने वाली महापंचायत को लेकर डोईवाला संयुक्त किसान मोर्चा की एक महत्वपूर्ण बैठक किसान भवन में हुई संपन्न

दिल्ली/डोईवाला : अखिल भारतीय संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर दिल्ली में होने वाली महापंचायत को लेकर डोईवाला संयुक्त किसान मोर्चा ने गन्ना समिति के किसान भवन में मोर्चे के संयोजक ताजेंद्र सिंह की अध्यक्षता में बैठक की।
बैठक में केंद्र सरकार के न्यूनतम समर्थन मूल्य ( MSP ) पर कानून बनाने के वादे से मुकरने एवं आंदोलन में शहीद किसान शुभकरण सिंह क़ो इंसान दिलाने, लखीमपुर खीरी के गुनहगार अजय मिश्र टेनी को जेल में डालने तथा आंदोलन में किसानों पर किए गए झूठे मुकदमों को वापस लेने आदि सहित मांगों को लेकर दिल्ली के रामलीला मैदान में 14 मार्च 2024 को होने वाली महापंचायत को सफल बनाने हेतु डोईवाला से किसानों की भागीदारी किए जाने को लेकर चर्चा की गई। जिसमें मोर्चे के नेताओं ने तय किया है कि दिल्ली महापंचायत में डोईवाला से अधिक से अधिक संख्या में किसान भागीदारी करेंगे।
बैठक में संयुक्त किसान मोर्चा ने डोईवाला क्षेत्र के सभी मजदूर एवं किसानों से महापंचायत में शामिल होकर सफल बनाने की अपील की। दिल्ली महापंचायत में जाने के लिए डोईवाला संयुक्त किसान मोर्चे द्वारा बस एवं निजी वाहन की व्यवस्था की जाएगी। डोईवाला से महापंचायत में सैकड़ो लोगों की भागीदारी होने की उम्मीद है।
बैठक में संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक ताजेंद्र सिंह, अखिल भारतीय किसान सभा के जिला अध्यक्ष दलजीत सिंह,, किसान सभा डोईवाला मंडल के अध्यक्ष बलवीर सिंह, कृषक फेडरेशन के अध्यक्ष उम्मीद बोरा, किसान यूनियन के नेता हरेंद्र बालियान, समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं समाजसेवी फुरकान अहमद कुरेशी, किसान सभा मंडल सचिव याकूब अली, मंडल उपाध्यक्ष जाहिद अंजुम, किसान नेता इंदरजीत सिंह उर्फ़ लाड्डी भाई, अब्दुल रहमान, आशीष कुमार, मोहम्मद आलम, प्रेम सिंह पाल,हरबंश सिंह गुरु जी, महेंद्र सिंह, आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।