
देहरादून में आज राजनीति का बड़ा उलटफेर देखने को मिला।
1 दिन पहले ही कांग्रेस नेता और पौड़ी लोक सभा चुनाव 2019 में प्रत्यासी रहे मनीष खंडूड़ी ने अचानक से निजी कारणों का हवाला देते हुए कांग्रेस से इस्तीफा दे कर लोक सभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस के खेमें में खलबली मचा दी।
आज देहरादून में हुए एक बड़े कार्यक्रम में पूर्व कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूड़ी के पुत्र मनीष खंडूड़ी ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम कर सबको चौका दिया।
उत्तराखंड में कांग्रेस पहले ही प्रत्याशियों के चयन में ऐड़ी चोटी का जोर लगा रही थी कि अचानक से मनीष खंडूड़ी के पार्टी छोड़ने से अब कांग्रेस की स्थिति और कमजोर नजर आने लगी हैं।
हालांकि कुछ कांग्रेसी नेता पहले ही कयास लगाए बैठे थे कि नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूड़ी और उत्तराखंड विधान सभा अध्यक्ष ऋतु शुक्ला खंडूड़ी भाजपाई है तो ऐसे में मनीष भी कभी भी पाला बदल सकते हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने दिलाई मनीष खंडूड़ी को बीजेपी की सदस्यता दिलाएंगे।
इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम भी रहे मौजूद।
- अब पौड़ी गढ़वाल की लोक सभा सीट मनीष खंडूड़ी का दावा सामने आने से बाकी के दावेदारों में उलझन वाली स्थिति हैं।