8 children engaged in begging were done by the district administration team from the mainstream of couple education.
भिक्षावृत्ति में लगे 8 बच्चों का जिला प्रशासन की टीम ने किया रेस्क्यू, जोड़ा शिक्षा की मुख्य धारा से।

The Aman Times
देहरादून ब्यूरो_
जिला प्रशासन की रेस्क्यू टीम द्वारा रविवार को ऋषिकेश से आठ बच्चे रेस्क्यू किए गए हैं।
ऋषिकेश में अक्टूबर 2024 से जून 2025 तक बाल श्रम में 12 बच्चे तथा भिक्षावृत्ति में 17 बच्चे रेस्क्यू किए गए हैं.
जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशों के क्रम में जिला प्रशासन की भिक्षावृति उन्मूलन टीम द्वारा बाल मजदूरी एवं भिक्षावृति करते पाए गए बच्चों को रेस्क्यू किया जा रहा है. तथा इसके लिए डेडीकेटेड वाहन है जो निरंतर पेट्रोलिंग कर रहे हैं. जो भिक्षावृति बाल मजदूरी करते बच्चों को रेस्क्यू करते हैं.
जिला प्रशासन द्वारा भिक्षावृति एवं बाल मजदूरी उन्मूलन अभियान के तहत जनपद देहरादून के शहरों में भिक्षावृत्ति में संलिप्त बच्चों को रेस्क्यू कर माइक्रो प्लान के तहत साधु राम इंटर कॉलेज में आधुनिक इनेसेटिव केयर सेन्टर में विशेषज्ञों के द्वारा बच्चों के मन को रिफॉर्म कर रहे है।
आधुनिक इन्टंेसिव केयर सेंटर के 19 बच्चे, शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ते हुए स्कूल में मिला दाखिला दिलाया गया है।
सेन्टर में जहां कम्प्यूूटर, संगीत, योगा, गेम्स, प्राजेक्टर से बच्चे शिक्षा में विलीन हो रहे हैं तथा एक्टिविटी बेस्ट लर्निंग से बच्चों में सीख रहे है। अब तक 231 से अधिक बच्चों को भिक्षावृत्ति से मुक्त कर, इन्टेंसिव केयर सेंटर के माध्यम से मुख्यधारा में जोड़ा जा रहा है।