
डोईवाला महाविद्यालय में 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का शुभारम्भ
गुरुवार को शहीद दुर्गामल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला में 12 दिवसीय उधमिता विकास योजना कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डी सी नैनवाल द्वारा किया गया। प्राचार्य द्वारा अपने उद्बोधन में बताया गया कि देवभूमि उद्यमिता योजना सरकार द्वारा चलाई जा रही है योजना है जो छात्र/छात्राओं को नए उद्यम शुरू करने हेतु प्रशिक्षण तथा सहायता प्रदान करेगी। डीयूवाई के नोडल अधिकारी तथा कार्यकम के समन्वयक डॉ त्रिभुवन खाली ने कार्यकम के उद्देश्य के बारे में जानकारी दी तथा उन्होनें जानकारी दी कि यह 12 दिवसीय कार्यक्रम किस प्रकार छात्र/छात्राओं को लाभान्वित करेगा। इस्के पश्चात भारतीय उद्यमिता संस्थान से आये श्री मार्टिन दास द्वारा 12 दिवस के कार्यक्रम तथा सत्रों की रूपरेखा पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। उनके सहयोगी श्री फयाद खान के द्वारा उद्यमिता तथा व्यवसाय के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। उनके द्वारा बताया गया कि सफल उद्यमी बनने के लिए कौन से गुण हमें अपने अंदर विकसित करने चाहिए तथा हमें अपनी क्षमताओं को पहचान कर उन्हें विकसित करना चाहिए।
महाविद्यालय की प्राध्यापिका डॉ. आशा रोंगाली तथा डॉ. अंजलि वर्मा द्वारा उद्यमिता के अपने अनुभव साझा करते हुए छात्र/छात्राओं को उद्यमिता हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं के साथ सीपीआईटी तथा पॉलिटेक्निक के छात्र/छात्राओं ने भी प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. प्रीतपाल, डॉ. आशा जुगरान, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. पूरन प्रकाश खाती, डॉ. संगीता रावत, डॉ. पूनम रावत, डॉ. सोनिया गंभीर तथा सीपीआईटी के प्राध्यापक उपस्थित रहे।