
The aman times ब्यूरो _ देहरादून_
देहरादून में श्री महंत देवेंद्र दास जी महाराज के दिशा निर्देश पर हुवा ऐतिहासिक सांस्कृतिक आपसी प्रेम और भाई चारे का प्रतीक श्री झंडे जी का पुष्प वर्षा के साथ सफल दिव्य और भव्य आरोहण।
श्री गुरु राम राय महाराज के जयकारों से गूंजी पूरी द्रोण नगरी ।
देश भर से आई संगतों ने की अरदास
गुरु महाराज की कृपा सभी पर बनी रहे ।
झोलियाँ भर गई सबकी कोई खाली नी गया ।