आंदोलनउत्तराखंड

Administration will again be held with panchayat representatives of the hill region adamant on election boycott!

डोईवाला विधान सभा के पहाड़ी क्षेत्र के सन गांव, नाही कला और सिंध वाल गांव में नही पहुंची आजादी के बाद से आज तक सड़क!!

The aman times ब्यूरो _

 

लोक सभा चुनाव 2024 के बहिष्कार पर अड़े

सड़क विहीन पहाड़ी क्षेत्रों ­के 3 गांव, सन गांव, नाही कला और सिंध वाल गांव के पंचायत प्रतिनिधियों से आज फिर होगी प्रशासन की वार्ता।

देहरादून के विकास भवन में होगी पंचायत प्रतिनिधियों से वार्ता।

सीडीओ देहरादून झरना कामठान और तमाम विभागीय अधिकारियों के साथ निर्वाचन अधिकारी रहेंगे मौजूद।

 

 

देहरादून क्षेत्र के पहाड़ी क्षेत्र थानों से सटे गांव सन गांव नाही कला और सिंध वाल गांव के लोग सड़क की मांग को लेकर लंबे समय से आवाज उठा रहे है लेकिन शासन प्रशासन ने जब मांग नही मानी तो गांव के लोगों ने पंचायत प्रतिनिधियों के साथ मिलकर लोक सभा चुनाव 2024 के बहिष्कार का निर्णय लिया था।

जिसके बाद से प्रशासन की टीमें कई बार चुनाव बहिष्कार पर अड़े गांव के लोगों से वार्ता कर चुका है लेकिन नतीजा सिफर ही रहा जिसके बाद आज एक बार फिर बड़ी बैठक देहरादून में आंदोलित ग्रामीणों

से होगी।

उधर सिंध गांव ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान प्रदीप सिंध वाल, सन गांव की ग्राम प्रधान हेमंती रावत और नाही कला के ग्राम प्रधान एस तिवारी ने कहा कि इस बार प्रशासन हमे कोई ठोस सबूत के साथ हमे आश्वाशन देता है तो ही हम लोग कुछ विचार करेंगे वरना नही, क्योंकि लंबे समय से बल्कि आजादी के बाद से आज तक हमे सिर्फ वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया गया है जबकि हमारी मूल मांग को नजर अंदाज। इसलिए अब आर या पार!!

The Aman Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button