The fourth press conference of the Chief Secretary will be held in November, the Chief Secretary met with the IAS and PCS officers, the instructions for the preparations.
नवंबर माह में होगी मुख्य सचिव की चौथी प्रेस कॉन्फ्रेंस, सभी डीएम और शासन से जुड़े अधिकारियों के साथ हुई तैयारी बैठक।

The Aman Times
उत्तराखंड ब्यूरो _
मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने बुधवार सचिवालय में आगामी नवंबर माह में आयोजित होने वाले चौथी मुख्य सचिव काॅन्फ्रेस की तैयारियों के सम्बन्ध में शासन एवं सभी जिलाधिकारियों की समीक्षा बैठक ली।
इस दौरान जानकारी दी गई कि आगामी मुख्य सचिव काॅन्फ्रेंस की तैयारियों के दृष्टिगत नोडल अधिकारी नामित कर दिए गए हैं।
बैठक में मुख्य सचिव ने आगामी कॉन्फ्रेंस के लिए नोडल अधिकारियों को मैन्युफैक्चरिंग, ग्रामीण गैर कृषि, शहरी विकास, रिन्यूएबल एनर्जी तथा सर्कुलर इकोनॉमी पर अपने फीडबैक नोट्स 20 सितम्बर तक नियोजन विभाग को प्रेषित करने की डेडलाइन दी है।
इसके साथ ही सीएस ने राज्य विशेष के सम्बन्ध में नोट्स शासन को भेजने के लिए 25 सितम्बर तक का समय दिया है। मुख्य सचिव ने सभी आईएएस एवं पीसीएस अधिकारियों के साथ ही विभागाध्यक्षों तथा विभागीय अधिकारियों को अपने फील्ड अधिकारियों से फीडबैक लेते हुए फीडबैक नोट्स बनाने के निर्देश दिए हैं।
मुख्य सचिव ने जिले के जिलाधिकारियों को फीडबैक नोट्स तैयार करते समय अपने अधीनस्थ व फील्ड अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने विशेष रूप से नीति आयोग के आकांक्षी जिला कार्यक्रमों (Aspirational Districts) के तहत आने वाले जनपदों (हरिद्वार व उधमसिंह नगर) में सूचकांकों पर विशेष ध्यान दिए जाने के भी निर्देश दिए हैं।
बैठक में जानकारी दी गई कि नीति आयोग द्वारा चौथी मुख्य सचिव काॅन्फ्रेंस के लिए 6 थीम निर्धारित की गई है। प्रत्येक थीम के लिए नोडल अधिकारी नामित कर दिए गए हैं। राज्य के नोडल अधिकारियों द्वारा केन्द्रीय नोडल मंत्रालयों द्वारा आयोजित विभिन्न बैठकों में प्रतिभाग किया गया है। अभी तक कुल 182 फीडबैक नोट्स मिले हैं।
इस दौरान बैठक में अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, सचिव आर.मीनाक्षी सुन्दरम, श्रीमती राधिका झा सहित सभी सचिव व वर्चुअल माध्यम से जिलाधिकारी मौजूद रहे।