उत्तराखंडराजनीति

After the MLA, now the choice of people being made as MPs ????

हरिद्वार लोक सभा सीट के निर्दलीय प्रत्याशी उमेश कुमार बनेंगे भाजपा, कांग्रेस का विल्कप!

हरिद्वार से निर्दलीय प्रत्याशी उमेश कुमार ने ऋषिकेश पहुंचकर किया ताबड़तोड़ प्रचार। कई जन सभाओं को किया संबोधित।

 

*त्रिवेंद्र रावत और हरीश रावत को लिया आड़े हाथों। कहा–ये तारा और सितारा की जोड़ी । जिन्होंने मुख्यमंत्री रहते किया जमकर भ्रष्टाचार।

हरिद्वार लोक सभा से निर्दलीय प्रत्याशी उमेश कुमार को मिल रहा जनता का भरपूर समर्थन

ऋषिकेश। एक बड़ी खबर आपको बता दें कि हरिद्वार सीट से निर्दलीय प्रत्याशी उमेश कुमार ने ऋषिकेश के विभिन्न क्षेत्रों में जन सभाएं की। इस दौरान उन्हें भारी जन समर्थन मिला। आपको बता दें कि पंचकुटी कॉलोनी, नेपाली फार्म ,शयमपुर ,नंदू फार्म और चंद्रश्वर नगर में उमेश कुमार ने जनता से सीधा संवाद किया। उन्होंने कहा कि आज ऋषिकेश की दुर्दशा है । कहीं सीवर लाइन नही तो कहीं पुल नही , कही सड़कें और नालियां नही । शहर में ट्रीचिंग ग्राउंड की गंदगी से भी उमेश कुमार ने ही सुप्रीम कोर्ट से राहत दिलवाई है।

 

उमेश कुमार इन जनसभाओं में त्रिवेंद्र रावत और हरीश रावत पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि हरीश रावत को उन्होंने विधायको की खरीद फरोख्त करते हुए एक्सपोज किया था । आज बौखलाए हरीश रावत मुझे स्टिंगबाज बता रहे हैं जबकि हरीश रावत के भ्रष्टाचार का सच सारी दुनिया ने ऑन कैमरा देखा । वहीं त्रिवेंद्र रावत को भी कटघरे में खड़ा करते हुए उमेश कुमार ने कहा कि त्रिवेंद्र पहले ऐसे मुख्यमंत्री रहे जिनके भ्रष्टाचार के कच्चे चिट्ठे मैंने खोले और इन मामलो में सीबीआई जांच के आदेश हुए । उमेश कुमार ने कहा कि आज जनता को काम करने वाले प्रतिनिधि चाहिए। आपको बता दें कि उमेश कुमार अब तक 500 से ज्यादा निर्धन कन्याओं की शादियां करवा चुके हैं। खानपुर विधानसभा में निर्दलीय विधायक होते हुए सिडकुल तक खुलवा चुके हैं। जिसमे हजारों युवाओं को रोजगार मिलने जा रहा है। जिला अस्पताल खुलवा चुके हैं । आज खानपुर विधानसभा में कोई भी अधिकारी भ्रष्टाचार नही कर सकता क्योंकि कईयों को कमीशन खोरी में विधायक उमेश कुमार जेल तक डलवा चुके हैं।

उन्होंने जनता से अपील की कि 19 अप्रैल को केतली का बटन दबादकर जनता के इस प्रत्याशी को अपना समर्थन दें।

The Aman Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button