

The aman times ब्यूरो
ऋषिकेश_
विश्व प्रसिद्ध योगनगरी ऋषिकेश के आईडीपीएल मैदान में आज भाजपा के हरिद्वार लोक सभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत, टिहरी प्रत्याशी रानी राज लक्ष्मी शाह और पौड़ी गढ़वाल के प्रत्याशी अनिल बलूनी के पक्ष में भाजपा के स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र ने लाखों की संख्या उपस्थित जन समूह को संबोधित किया और देश के विकास को बढ़ाने के लिए फिर से भाजपा को वोट देकर इस बार 400 का आह्वान किया।
भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन सभा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राज्य सभा सांसद नरेश बंसल और डॉ कल्पना सैनी के साथ कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल, सतपाल महाराज, सुबोध उनियाल के साथ तमाम लोग मौजूद रहे।

लोक सभा चुनाव 2024 अब तेज हो गया है, क्योंकि उत्तराखंड में सभी 5 सीटों पर चुनाव मतदान प्रथम चरण यानी कि 19 अप्रैल को होने है इसलिए अब सभी दलों के प्रत्याशियों में अपने अपने चुनाव प्रचार को तेज करते हुए जनता के बीच अपनी बात रखकर अपने लिए वोट मांग रहे हैं।
हरिद्वार लोक सभा सीट पर मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है लेकिन निर्दलीय प्रत्याशी उमेश कुमार भी मुकाबले को दिलचस्प बना रहे हैं।
जबकि पौड़ी गढ़वाल में भाजपा और कांग्रेस में मुख्य मुकाबला है।
लेकिन टिहरी संसदीय सीट पर भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशीयों को निर्दलीय युवा प्रत्याशी बॉबी पंवार से कड़ी टक्कर मिल रही हैं।
आज ऋषिकेश में हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा से कार्यकर्ताओं में जोश का इजाफा हुआ, 400 पार का संकल्प लेकर सभी कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी की चुनावी जनसभा को बेहद सफ़ल बनाया।