उत्तराखंडराजनीति

Congress’s election office opened in Doiwala!

 

डोईवाला में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का चुनावी कार्यालय का उद्धघाटन ।
यह समय जनविरोधी भाजपा सरकार से निजात का है – हरीश रावत

रिपोर्ट_ मोहसिन अहमद _डोईवाला_

हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी विरेंद्र रावत का डोईवाला में चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया गया । इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कार्यकर्ताओं से अपने अपने क्षेत्रों में पार्टी प्रत्याशी की जीत के लिए कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, यह वक्त देश को जनविरोधी भाजपा सरकार से छुटकारा दिलाने का है।

उन्होंने कहा कि डोईवाला में तहसील कार्यालय कांग्रेस पार्टी की देन है, जिस वजह से लोगों को देहरादून के चक्कर नहीं लगाने पड़ रहे हैं। उनके कार्यकाल में बुल्लावाला झबरावाला और कालूवाला में पुल स्वीकृत किया गया था, लेकिन हरिद्वार से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र ने अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान इन पुलों का निर्माण नहीं कराया।

हरिद्वार लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी विरेंद्र रावत ने कहा कि भाजपा जुमला पार्टी बनकर रह गई है। देश में पिछले दस वर्ष में लोगों का जीवन स्तर उठाने के लिए कोई कार्य नहीं किया गया है। महंगाई चरम पर है।

पौड़ी लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने कहा कि अग्निवीर योजना पहाड़ के लोगों के लिए छलावा मात्र है। वर्ष 2014 में हर बैंक खाते में 15 लाख रुपये देने का जुमला गढ़ा गया। वर्ष 2019 में प्रत्येक वर्ष दो करोड़ नौकरी देने का वादा करने वाली भाजपा लोगों को ठगने वाली पार्टी बनकर रह गई है।

कांग्रेस के परवादून जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा, जनहित के लिए संघर्ष करने वाली पार्टी कांग्रेस ही है। जनता के बीच जाकर उनके मुद्दे उठाने वाली कांग्रेस के हर कार्यकर्ता को पूरा विश्वास है कि जनता का भरपूर स्नेह और समर्थन हमें मिलेगा।

कांग्रेस के पीसीसी सदस्य गौरव चौधरी ने कहा, कांग्रेस के हर कार्यकर्ता ने जनता के मुद्दों को आवाज देने के लिए सड़कों पर उतरकर भी संघर्ष किया है। उन्होंने पार्टी प्रत्याशी के लिए एकजुटता से कार्य करने का आह्वान किया।

इस मौके पर कांग्रेस परवादून जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल,हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी शूरवीर सिंह सजवाण, पीसीसी सदस्य गौरव चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, नगर अध्यक्ष करतार नेगी, रेखा बहुगुणा, प्रभा देवी, उमेद बोरा, रेखा बहुगुणा, मनोज नौटियाल, के साथ तमाम कार्यकर्ता मौजूद थे।

 

The Aman Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button