Doon police issued notices to those who do not follow security standards in the jewelery showroom in Dehradun!
दून पुलिस ने देहरादून के ज्वैलरी शोरूम में जांची सुरक्षा व्यवस्था, कई के चालान तो कई को जारी किए नोटिस!

The aman times
देहरादून ब्यूरो_
*एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर दून पुलिस ने ज्वेलरी शोरूम/ज्वेलर्स की दुकानों में चलाया आकस्मिक चेकिंग अभियान*
हरिद्वार में दिन दहाड़े ज्वैलरी शोरूम में हुई करोड़ों की लूट के बाद अब उत्तराखंड पुलिस बेहद सतर्क है और ज्वैलरी शोरूम में सुरक्षा मानकों को लेकर कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं।
दून पुलिस ने सोमवार को शहर भर के ज्वैलरी में *चेकिंग के दौरान सभी शोरूम्स/दुकानों में सुरक्षा प्रबंधों की करी समीक्षा*
*प्रतिष्ठानों में अलार्म व सीसीटीवी कैमरा ना होने/खराब होने पर संबंधित प्रतिष्ठान स्वामियों को जारी किए गए नोटिस*
*तय सीमा के भीतर सुरक्षा मानकों के अनुरूप सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित करने के दिये निर्देश*
*मानकों के अनुरूप सुरक्षा प्रबंध न करने वाले प्रतिष्ठान स्वामियों के विरुद्ध की जाएगी नियमानुसार कार्रवाई*
ज्वेलरी शोरूम/ज्वेलर्स के दुकानों में ठगी व अन्य आपराधिक घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने तथा प्रतिष्ठान स्वामियों द्वारा अपने- अपने प्रतिष्ठानों की सुरक्षा हेतु किए गए सुरक्षा प्रबंधों को चैक करने हेतु एसएससी देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्र में स्थित ज्वेलरी शोरूम/ ज्वेलर्स की दुकानों की आकस्मिक चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में सोमवार दिनाँक – 02/09/2024 को सभी थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा ज्वेलरी शोरूम / ज्वेलर्स की दुकानों में आकस्मिक चेकिंग कर प्रतिष्ठानों में लगे अलार्म, सीसीटीवी कैमरों व अन्य सुरक्षा प्रबंधों को चेक किया गया।
*इस दौरान जनपद के नगर व देहात क्षेत्र में लगभग 419 ज्वेलरी शोरूम/ ज्वेलर्स की दुकानों को चेक किया गया, चेकिंग के दौरान 361 दुकानों में अलार्म तथा 11 दुकानों में सीसीटीवी कैमरे खराब पाए गए, जिस पर सभी 372 प्रतिष्ठान स्वामियों को पुलिस द्वारा नोटिस निर्गत करते हुए निर्धारित समय अवधि के भीतर सुरक्षा मानकों के अनुरूप सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
* तय समय सीमा के बाद सुरक्षा मानको की अनदेखी करने वाले प्रतिष्ठान स्वामियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।