उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह, 10 मई को तीन धाम के कपाट खुलने के साथ ही तीर्थ यात्रा शुरू हो जाएगी!
चार धाम यात्रा को लेकर देश विदेश के तीर्थ यात्रियों में भारी उत्साह का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अब तक रिकॉर्ड 15 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने यात्रा के लिए अपना पंजीकरण कराया हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 11 दिन में 15 लाख 12 हजार 993 श्रद्धालु करा चुके हैं
अबतक गंगोत्री के लिए 277901, यमुनोत्री के लिए 253883, केदारनाथ के लिए 521052, और बद्रीनाथ 436688 तथा हेमकुण्ड साहिब के लिए 23469 यात्रियों ने कराये पंजीकरण
इस वर्ष चारधाम यात्रा में रिकॉर्ड श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद
सिखों का पवित्र तीर्थ स्थल हेमकुंड साहिब
चारधाम यात्रा में पिछले साल पहुँचे थे 54.82 लाख श्रद्धालु
इस बार भी यात्रियों की भारी आमद को देखते हुए शासन प्रशासन ने सभी व्यवस्थाओं को समय से पूरा करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य कर रहा हैं। उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी भी चार धाम यात्रा व्यवस्थाओं की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
उधर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी यात्रा व्यवस्थाओं पर नजर रखे हुए है, और लगातार बैठक कर अधिकारियों को निर्देश दे रहे है की यात्रियों को सभी सुविधाए समय से मिले।
चार धाम यात्रा व्यवस्थाओं पर अधिकारियों संग बैठक कर चर्चा करते सीएम धामी!