Blogउत्तराखंडक्राइम

As soon as he came out of jail, the bike stolen again, police caught and sent jail again!

रानी पोखरी पुलिस ने चोरी की बाइक सहित किया आरोपी को गिरफ्तार!

रानी पोखरी पुलिस ने पकड़ा ऐसा शातिर चोर जो जेल से छूटा और फिर की बाइक चोरी।

The aman times

देहरादून ब्यूरो_

रानी पोखरी के नागा घेर हाट बाजार से चुराई थी बाइक, अब फिर गया जेल।

सिंध वाल गांव का निवासी है आरोपी अरविंद कृशाली

*जेल से बाहर आते ही दिया घटना को अंजाम, पुलिस ने फिर भेजा जेल*

 

*वाहन चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा*

 

*घटना को अंजाम देने वाले 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे*

 

*अभियुक्त के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल हुई बरामद*

 

*अभियुक्त शातिर किस्म का है अपराधी, पूर्व में चोरी के अभियोग में जा चुका है जेल*

 

*घटना को अंजाम देने से एक दिन पूर्व ही अभियुक्त जमानत पर आया था बाहर।

रानी पोखरी पुलिस थाने से मिली सूचना के अनुसार_

वादी श्री संजय किशोर S/O श्री जुगल किशोर निवासी घम्मूवाल, बड़कोट रानीपोखरी देहरादून द्वारा थाना रानीपोखरी पर लिखित प्रा0पत्र दिया कि दिनांक 20/04/2024 को उनकी मोटर साइकिल न0- UK14B-3090 को नागाघेर हाट बाजार के पास से किसी अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर लिया है। प्रा0पत्र के आधार पर थाना रानीपोखरी पर मु0अ0सं0-27/2024 धारा- 379 भादवि बनाम अज्ञात व्यक्ति पंजीकृत किया गया।

घटना के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दिये गए निर्देशों पर थाना रानीपोखरी पर पुलिस टीम गठित की गई, गठित पुलिस टीम द्वारा स्थानीय सूचना तन्त्र को सक्रिय कर घटनास्थल के आस-पास व संभावित स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन कर घटना में शामिल अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु उच्चस्तरीय सुरागरसी-पतारसी करते हुए मुखबिर मामूर किये गये तथा आज दिनांक 27.04.2024 को मुखबिर की सूचना पर सूर्यधार रोड शीला चौकी रानीपोखरी पर चैकिंग के दौरान घटना में शामिल अभियुक्त अरविंद कृषाली पुत्र जोगेंद्र कृपाली निवासी कैरवान सिन्धवाल गांव रानीपोखरी देहारदून उम्र 25 वर्ष से चोरी गयी स्पलेन्डर मो0सा0 सं0- UK14B-3090 के साथ गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जो पूर्व मे भी थाना रानीपोखरी से चोरी के अभियोग में जेल जा चुका है। अभियुक्त घटना से 01 दिन पूर्व ही जमानत पर बाहर आया था तथा जेल से छूटते ही अभियुक्त द्वारा घटना को अंजाम दिया गया।

 

*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त*

 

अरविंद कृषाली पुत्र जोगेंद्र कृपाली निवासी कैरवान सिन्धवाल गांव रानीपोखरी देहारदून उम्र 25 वर्ष

 

*विवरण बरामदगी*

 

स्पलेन्डर मो0सा0 सं0- UK14B-3090

 

*पुलिस टीम*

 

01- अ0उ0नि0 शैलेन्द्र

02- का0 दिनेश

03- का0 करमजीत

The Aman Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button