Blogउत्तराखंडक्राइम

Doiwala police arrested the vicious thief Johnny who carried out the theft incident in a closed house!

चोरी का आरोपी जॉनी पुत्र अजब सिहं निवासी ग्राम पूरणपुर थाना खानपुर जनपद हरिद्वार उम्र 19 वर्ष

डोईवाला के चांदमारी में बंद घर में चोरी की घटना को अंजाम देने वाला शातिर चोर डोईवाला पुलिस की हिरासत में।

 

The aman times

रिपोर्ट_ अमन अग्रवाल (डोईवाला)

 

*डोईवाला पुलिस द्वारा शातिर चोर को गिरफ्तार कर चोरी की घटना का किया सफल अनावरण*

डोईवाला पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार _

शिकायतकर्ता/वादी श्री राकेश बिष्ट निवासी नजदीक सन्त निंरकारी सतसंग भवन चांदमारी डोईवाला देहरादून द्वारा कोतवाली डोईवाला पर दिनांक 14.04.24 को प्रा0पत्र दिया कि दिनांक 13/04/2024 को सायं 7.30 बजे अपनी पत्नी के साथ विवाह समारोह मे शमशेरगढ देहरादून गये थे तथा दिनांक 14/04/2024 को सुबह 11 बजे जब अपने घर वापस आये तो घर के ताले टूटे मिले, वादी द्वारा अपने घर को चैक करने पर पाया कि उनके घर से अज्ञात चोर द्वारा घर मे रखी नगदी व अभूषण चोरी कर लिये गये है । प्रा0पत्र के आधार पर थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0- 130/2024 धारा 380/457 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा उक्त अभियोग पंजीकृत होने पर घटना के सम्बन्ध मे उच्चाधिकारीगणो को अवगत कराया गया। *श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय देहरादून* द्वारा पँजीकृत अभियोग मे चोरी हुयी सम्पति का बरमादगी व अभियुक्तो की शीघ्र गिरफ्तारी करते हुए घटना का अनावरण करने हेतु आवश्यक आदेश-निर्देश निर्गत किये गये।

निर्गत निर्देशो के क्रम मे प्रभारी निरीक्षक द्वारा घटना के अनावरण के क्रम मे कोतवाली डोईवाला पर उपयुक्त कर्मियो का चयन कर पुलिस टीम गठित की गयी, गठित डोईवाला पुलिस टीम द्वारा घटना से सम्बन्धित सम्भावित स्थानो पर CCTV कैमरो का अवलोकन कर उच्चास्तरीय सुरागरसी-पतारसी कर सूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया । गठित टीम द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर *दिनांक 28.04.2024 को बाल कुआंरी चौक लालतप्पड से चैकिंग के अभियुक्त जॉनी पुत्र अजब सिहं निवासी ग्राम पूरणपुर थाना खानपुर जनपद हरिद्वार उम्र 19 वर्ष* को नियमानुसार गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी हुए 1200 रू0 नगद व 01 मंगलसूत्र (पीली घातु) तथा घटना मे प्रयुक्त मोटर साईकिल TVS स्पोर्टस (बिना नम्बर) बरामद होने पर घटना का सफल अनावरण किया गया। बरामदगी माल व गिरफ्तारी अभियुक्त होने पर मुकदमा उपरोक्त मे विवेचक द्वारा धारा 411 भादवि की बढोत्तरी की गयी । अभियुक्त को नियमानुसार मा0न्या0 पेश किया जा रहा है। मुकदमा उपरोक्त मे 02 अन्य अभियुक्तगण का उक्त चोरी मे संलिप्त होना प्रकाश मे आया है, उक्त अभियुक्तगण फरार है, डोईवाला पुलिस द्वारा फरार/वांछित अभियुक्तो की तलाश की जा रही है ।

 

*गिरफ्तार अभियुक्त विवरण*

==================

जॉनी पुत्र अजब सिहं निवासी ग्राम पूरणपुर थाना खानपुर जनपद हरिद्वार उम्र 19 वर्ष

 

*आपराधिक इतिहास अभियुक्त*

—————————————–

1-मु0अ0स0 130/24 धारा- 380/457/411 भादवि –चालानी थाना डोईवाला

2-मु0अ0स0 275/23 धारा- 379/411 भादवि – चालानी थाना ऋषिकेश

3-मु0अ0स0 85/23 धारा- 380/411 भादवि – चालानी थाना लक्सर

 

*विवरण बरामदगी*

===========

01-मंगलसूत्र मय पैडल (पीली घातु) – 01 अदद

02-नगद रूपये – 1200/-

03-घटना मे प्रयुक्त मोटर साईकिल TVS स्पोर्टस (बिना नम्बर)

 

*पुलिस टीम कोतवाली डोईवाला*

———————————–

1-उ0नि0 देवेश खुगसाल

2-ASI अश्विनी कुमार

3-हे0का0 देवेन्द्र नेगी

4-कानि0 धर्मेन्द्र नेगी

5-कानि0 मनीष वेदवाल

*विशेष तकनिकी सहयोगः-* SOG देहात देहरादून

The Aman Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button