Blogअपराधउत्तराखंडएक्शनक्राइम

Doon police action against drug smugglers, arrested 2 drug traffickers who have been absconding for a long time.

नशा तस्करों के खिलाफ दून पुलिस का एक्शन जारी, डोईवाला पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे 2 नशा तस्करों को किया गिरफ़्तार!

 

The Aman Times

देहरादून ब्यूरो

अपराधियों पर नकेल कसती #दून_पुलिस,

 

‍♂️मादक पदार्थो की तस्करी में लिप्त तथा लम्बे समय से फरार चल रहे 02 शातिर नशा तस्करों को दून पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे,

 

मादक पदार्थों की तस्करी में लगातार संलिप्त रहने पर अभियुक्तों के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत किया गया था अभियोग पंजीकृत,

 

#कोतवाली_डोईवाला से मिली जानकारी के अनुसार

#पुलिस_महानिदेशक_उत्तराखंड के निर्देशों पर नशा तस्करों के विरुद्ध सम्पूर्ण राज्य में चलाये जा रहे अभियान के तहत #वरिष्ठ_पुलिस_अधीक्षक_देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में मादक पदार्थो की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट तथा गुंडा एक्ट के तहत प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है।

इसी क्रम में #डोईवाला_पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त 02 नशा तस्करों (1)-रणजीत सिह उर्फ मोंटी पुत्र सुखवीर सिह निवासी ग्राम खैरी, डोईवाला देहरादून

(2)- हरप्रीत सिह पुत्र सुखवीर सिह निवासी ग्राम खैरी, डोईवाला देहरादून के विरुद्ध गैगस्टर एक्ट के तहत कोतवाली डोईवाला पर मु0अ0सं0- 16/25 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट बनाम पंजीकृत किया गया था।

➡️अभियोग में वांछित चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा दिये गए निर्देशों पर कोतवाली डोईवाला पर पुलिस टीम की गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा ठोस सुरागरसी/ पतारसी कर मुखबिर की सूचना पर डोईवाला क्षेत्र से अभियोग में वांछित दोनो अभियुक्तों (1) रणजीत सिह उर्फ मोंटी तथा (2)- हरप्रीत सिह पुत्र सुखवीर सिह निवासी ग्राम खैरी, डोईवाला देहरादून को गिरफ्तार किया गया।

*पुलिस टीम*

उ. नि. जयवीर सिंह

हे. का. देवेंद्र सिंह

का. धर्मेंद्र नेगी

का. सचिन सैनी

The Aman Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button