Blogउत्तराखंडराष्ट्रीयसम्मान

During the IMA passing parade to be held in Prem Nagar, Dehradun, route will be divert for 6 hours from morning to day

उक्त पासिंग आउट परेड के दौरान दिनांक 08.06.2024 को समयानुसार प्रातः 06.30 से 12.30 बजे तक यातायात डायवर्ट रहेगा!

The aman times

देहरादून ब्यूरो _

 

*दिनांक 08/06/2024 को आईएमए पासिंग आउट परेड कार्यक्रम के दौरान यातायात डायवर्ट प्लान*

देहरादून के प्रेम नगर में होने वाले IMA पासिंग परेड के दौरान सुबह से 6 घंटे के लिए रूट डायवर्ट रहेगा।

देहरादून ट्रैफिक पुलिस ने जो डायवर्ट रूट प्लान किया है वो इस प्रकार से जिसका पालन सभी वाहन स्वामी और चालकों को करना हैं।

*उक्त पासिंग आउट परेड के दौरान दिनांक 08.06.2024 को समयानुसार प्रातः 06.30 से 12.30 बजे तक यातायात डायवर्ट रहेगा।*

 

*नोटः- उक्त डायवर्ट समय को यातायात दबाव के अनुसार घटाया / बढाया जा सकता है*

 

*यातायात प्लान -*

 

*1- परेड के दौरान आईएमए की ओर कोई भी यातायात नहीं जायेगा तथा आईएमए की तरफ जीरो जोन रहेगा ।*

 

*2-बल्लूपुर से प्रेमनगर की ओर* जाने वाले यातायात को रांघडवाला तिराहा से मिठी बेरी होते हुए प्रेमनगर भेजा जायेगा ।

*3-प्रेमनगर से शहर की ओर* आने वाले यातायात को प्रेमनगर चौक से दरू चौक / मिट्ठी बेरी होते हुए शिमला बाईपास रोड से निरंजनपुर मण्डी से शहर की ओर भेजा जायेगा ।

 

*4-सेलांकुई / भाऊवाला से आने वाले* समस्त वाहनों को धूलकोट तिराहे से सिंघनीवाला होते हुये नया गांव से शहर की ओर भेजा जायेगा ।

 

*5- देहरादून से विकासनगर की ओर* जाने वाले भारी वाहनों को शिमला बाईपास से डायवर्ट कर विकासनगर धर्मावाला की तरफ भेजा जायेगा ।

The Aman Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button