
रईसजादों की हाउस पार्टी पर दून पुलिस की रेड।
40 युवक और 17 युवतियों को लिया हिरासत में।
The Aman Times
देहरादून ब्यूरो_
सूचना के आधार पर देर रात दून पुलिस और आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई
देहरादून में ओएनजीसी चोक पर कुछ दिन पूर्व हुए भयंकर इनोवा कार हादसे से दून के नशेडी युवक युवतियां कोई सबक लेने को तैयार नहीं हैं।
दून पुलिस की सख्ती भी इन लोगों पर बे असर साबित हो रही हैं।
दून पुलिस को मिली गुप्त जानकारी के बाद SSP देहरादून अजय सिंह के तेबर तल्ख हैं और किसी भी सूरत में ऐसे युवक युवतियों को बख्शने के मुंड में नहीं हैं।
निजी आवास पर आयोजित हाउस पार्टी पर पुलिस की रेड
रेड के दौरान निजी आवास पर भारी मात्रा में पार्टी के दौरान प्रयुक्त इंपोर्टेड शराब की खाली बोतले व शराब बरामद
रेड के दौरान 40 लड़के व 17 लड़कियों को अवैध रूप से हाउस पार्टी करते हुए धर दबोचा
क्षेत्राधिकार सदर के नेतृत्व में सिटी पुलिस के कई थानों की फोर्स व sog सहित आबकारी विभाग के साथ की गई बड़ी कार्रवाई
भवन स्वामी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत की जा रही वैधानिक कार्रवाई
बड़ा सवाल यह है कि दून में हुई इनोवा कार दुर्घटना से सबक लेने को तैयार नहीं है दून के नशेडी युवक युवतियां और इस तरह की पार्टी करने वाले किसकी शह पर इस काम को अंजाम देकर दून की शांत फिजाओं को बिगाड़ रहे हैं।
दून पुलिस कब उन मुख्य आरोपियों को जेल भेजती है जिन लोगों ने यह पार्टी अरेंज की हैं???