Blogउत्तराखंडएक्शनक्राइम

Drug addiction made youths robbed, Doon police arrested the accused with robbery!

पटेलनगर क्षेत्र में हुई #लूट की घटना का 24 घंटे के अंदर दून पुलिस ने किया खुलासा,तीन शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, अभियुक्तों के कब्जे से लूटी गई नगदी, मोबाइल फोन तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल हुई बरामद

 

अभियुक्तों द्वारा हाथ के कड़े को तमंचा बताकर दिया था लूट की घटना को अंजाम

 

गिरफ्तार तीनों अभियुक्त है नशे के आदि, नशे की पूर्ति के लिए ही दिया था घटना को अंजाम

 

#कोतवाली_पटेलनगर देहरादून से मिली जानकारी के अनुसार _

 

दिनांक-04/08/2024 को वादी निवासी गाँव नाह, थाना दादो, जिला अलीगढ, उत्तर प्रदेश द्वारा थाना पटेलनगर पर एक प्रार्थना पत्र दिया गया कि दिनांक 04-08-2024 को वह अपने ट्रक के अन्दर सोये थे तभी अचानक समय देर रात्रि करीब 03:15 बजे के लगभग दो लडके ट्रक की दोनो तरफ से ऊपर चढे और उनमे से एक लडके ने उनकी कनपट्टी पर तमंचा या पिस्टल जैसी कोई चीज लगाई और उन्हें धमकाते हुए उनका मोबाइल, पैसे तथा नगदी लूट कर ले गये।

उनके द्वारा अभियुक्तो का पीछा करने का प्रयास किया गया पर दोनो अभियुक्त अपने एक अन्य साथी जो ग्रे रंग की स्कूटी के साथ पहले से ही कुछ दूरी पर खडा था के साथ स्कूटी पर बैठकर मौके से फरार हो गये।

 

⭐️घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत #SSP_देहरादून द्वारा घटना के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अधीनस्थों को दिये थे आवश्यक निर्देश !

 

दिनांक: 05-08-24 को मुखबिर के माध्यम से पुलिस टीम को जानकारी प्राप्त हुई कि ट्रक ड्राइवर के साथ हुई घटना में शामिल अभियुक्त मण्डी चौक पर सब्जी मण्डी के पीछे खाली ग्राउण्ड के पास कुछ अन्य लडकों के साथ बैठे हैं।

 

जिस पर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची तथा मौके से स्कूटी सवार 03 युवकों को जो पुलिस को देखकर मौके से भागने का प्रयास कर रहे थे घेर घोट कर पकड लिया।

जिनसे पूछताछ में उनके द्वारा दिनांक: 04-08-24 की रात्रि एक ट्रक ड्राइवर के साथ लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया। जिनकी तलाशी लेने पर तीनों अभियुक्तों के पास से घटना में लूटी गई नगदी, मोबाइल फोन तथा घटना में प्रयुक्त स्कूटी संख्या: यू0के0-07-एएस-8973 बरामद की गई।

 

गिरफ्तार अभियुक्तगण

 

1️⃣- महेश अधिकारी पुत्र राम सिंह अधिकारी निवासी काली मंदिर के पास लेन नं0-2 बंजारावाला, थाना पटेल नगर, देहरादून, उम्र 25 वर्ष ।

 

2️⃣- मनीष पुत्र उदय सिंह राणा निवासी मेहूवाला माफी, गैस गोदाम रोड, थाना पटेल नगर, देहरादून उम्र 25 वर्ष ।

 

3️⃣- शोएब पुत्र मुर्सलीन निवासी मेहूवाला माफी चंदाताल नूर बस्ती थाना पटेल नगर देहरादून उम्र 25 वर्ष ।

 

बरामदगी का विवरण

 

1- लूटा गया मोबाइल 01

2- घटना मे प्रयुक्त स्कूटी सं0- यू0के0-07-एएस-8973

3- घटना मे प्रयुक्त -एक कडा सफेद धातु

4- नगदी-3300/-रु0

 

The Aman Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button