Uttarakhand Panchayat Election 2025: Election Commission appointed 54 observers, important meeting held in Dehradun
उत्तराखण्ड पंचायत चुनाव 2025: निर्वाचन आयोग ने 54 प्रेक्षक किए नियुक्त, देहरादून में हुई अहम बैठक

The Aman Times
उत्तराखंड ब्यूरो_
उत्तराखण्ड पंचायत चुनाव 2025: निर्वाचन आयोग ने 54 प्रेक्षक किए नियुक्त, देहरादून में हुई अहम बैठक
देहरादून, 15 जुलाई 2025:
उत्तराखण्ड में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा व्यापक तैयारियाँ की जा रही हैं। इसी क्रम में आयोग ने भारतीय प्रशासनिक सेवा, प्रांतीय सिविल सेवा तथा अन्य विभागों के कुल 54 वरिष्ठ अधिकारियों को प्रेक्षक नियुक्त किया है, जिनमें 42 मुख्य तथा 12 आरक्षित प्रेक्षक शामिल हैं।
राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री सुशील कुमार की अध्यक्षता में आज प्रातः 10:30 बजे निर्वाचन आयोग मुख्यालय, देहरादून में सभी प्रेक्षकों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रेक्षकों को निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े कानूनी, संवैधानिक एवं व्यवहारिक पहलुओं की जानकारी दी गई।
इस दौरान निम्न विषयों पर विशेष रूप से चर्चा हुई:
73वां संविधान संशोधन,
उत्तराखण्ड पंचायती राज अधिनियम-2016,
लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951,
आपदा प्रबंधन (मानसून को दृष्टिगत रखते हुए),
सुरक्षित मतदान केंद्र,
संचार सुविधा व मार्गों की उपलब्धता।
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने सभी प्रेक्षकों से स्पष्ट कहा कि वे पूर्ण निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ कार्य करें और यह सुनिश्चित करें कि जनता का भरोसा निर्वाचन प्रक्रिया पर बना रहे।
सभी मुख्य प्रेक्षकों को निर्देशित किया गया है कि वे—
पहले चरण (24 जुलाई) से 5 दिन पूर्व, तथा
दूसरे चरण (28 जुलाई) से पूर्व
अपने आवंटित मुख्यालयों में अनिवार्य रूप से उपस्थित हो जाएं।
मतगणना की तिथि 31 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है।