Doon police run the right place including Paltan Bazaar and verification campaign!
उत्तराखंड पुलिस ने पूरे प्रदेश में शुरू किया बाहरी लोगों का पुलिस सत्यापन और चेकिंग अभियान!

The Aman Times
देहरादून ब्यूरो_
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रदेश में कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के दिशा निर्देश के बाद एक्टिव हुए उत्तराखंड पुलिस के मुखिया डीजीपी अभिनव कुमार ने देहरादून सहित सभी जिलों के पुलिस कमिश्नर को अपने अपने जनपदों में कानून व्यवस्था को सुचारू बनाते हुए बाहरी और असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटने के साथ ही पुलिस सत्यापन के लिए व्यापक अभियान चलाने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद अब सभी जनपदों में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाते हुए पुलिस लगातार सत्यापन अभियान में जुटी हुई है और अपराधियों की धरपकड़ के लिए फील्ड में जुटी गई हैं।
देहरादून एसएसपी अजय सिंह के दिशा निर्देश पर दून पुलिस ने शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार पुलिस जहां चेकिंग अभियान के साथ बाहरी लोगों का पुलिस सत्यापन कर रही है तो वही अपराधी प्रवृत्ति के लोगों पर कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेजने का काम कर रही हैं।
एसएसपी देहरादून #अजय_सिंह_IPS के निर्देशो पर पल्टन बाजार में लगातार चल रहा दून पुलिस का सत्यापन अभियान, अभियान के दौरान 58 संदिग्ध लोगों को पुलिस लायी थाने, करी सत्यापन की कार्यवाही।
अभियान के दौरान पुलिस द्वारा लगातार पल्टन बाजार व आस पास के क्षेत्र में बाहरी राज्यो से आकर दुकानों में काम करने वाले बिना सत्यापन कराये लोगो तथा बाजार में संदिग्ध रूप से घूम रहे लोगों के किये गये सत्यापन।
सभी दुकानदारों को अपने यहां बिना सत्यापन के बाहरी राज्यो के व्यक्तियों को न रखने तथा काम पर रखे गए व्यक्तियों के उनके गृह जनपद से पुलिस सत्यापन कराकर प्रस्तुत करने के दिए निर्देश
आज दिनाँक 19/09/2024 को पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा घंटा घर से पल्टन बाजार, तहसील चौक, धामावाला बाजार, गांधी रोड, मोती बाजार आदि क्षेत्रों में वहृद स्तर पर सत्यापन अभियान चलाया गया, जिसमें बाहरी राज्यों से आकर दुकानों में काम करने वाले बिना सत्यापन कराये व्यक्तियों तथा बाजार में संदिग्ध रूप से घूम रहे व्यक्तियों के सत्यापन की कार्यवाही की गई।
अभियान के दौरान पुलिस द्वारा बिना सत्यापन के काम करने वाले तथा बाजार में संधिक्त रूप से घूम रहे कुल 58 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया, जिन्हें थाने लाकर उनकी सत्यापन की कार्रवाई की गई, साथ ही उनके जनपदों के संबंधित थानों से उनके पूर्व इतिहास की भी जानकारी करते हुए संबंधित को भी अपने जनपदों के थानों से सत्यापन की कार्यवाही करवाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
#UttarakhandPolice #verification