Blogउत्तराखंडशिक्षा

Shaheed Durga Malla, students studying in the Government Postgraduate College, gift students, increased seats in many subjects!

श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय की संबद्धता टीम ने किया था बुधवार को डोईवाला पीजी कॉलेज का निरीक्षण, कई विषय में सीट बढ़ाने की दी स्वीकृति!

The aman times

डोईवाला से अमन अग्रवाल की रिपोर्ट_

शहीद दुर्गमल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय का सत्र 2024-2025 की संबद्धता हेतु श्री देव सुमन विश्वविद्यालय द्वारा निरीक्षण बुधवार को संपन्न हुआ।

पीजी कॉलेज डोईवाला से मिली जानकारी के अनुसार _

विश्वविद्यालय द्वारा नियुक्त समिति में कला संकाय के संयोजक प्रो डी सी गोस्वामी, डीन कला संकाय श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय रहे।

समिति में (सैन्य विज्ञान )के लिय प्रो यतीश वशिष्ठ, प्रो डी एस मेहरा (राजनीति विज्ञान ) प्रो शशि बाला वर्मा(संस्कृत),प्रो प्रमोद कुमार(अंग्रेज़ी),डॉ रेनु गोतम(गृह विज्ञान),डॉ पुष्कर गौड़(शारीरिक शिक्षा),श्री एस एस नेगी,(पी डब्लू डी) डोइवाला रहे।

समिति द्वारा इस सत्र के लिय संस्कृत , चित्रकला, और गृहविज्ञान के लिय 60 सीटों का निर्धारण किया गया।

मनोविज्ञान और भूगोल के लिय पी ०जी ०में 15-15 सीटें निर्धारित हुई।

राजनीति विज्ञान, इतिहास,अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, हिन्दी, अंग्रेज़ी में 60-60सीटों का निर्धारण हुआ।

विज्ञान संकाय के संयोजक प्रो एम० एम० रावत निदेशक ऋषिकेश परिसर रहें।

इस समिति में डॉ कुलदीप सिंह( भौतिक विज्ञान) डॉ गौरव वेष्णव(गणित),डॉ महेंद्र सिंह पाँवर(रसायन विज्ञान), प्रो आदित्य कुमार मॉर्य(वनस्पति विज्ञान), तथा पीडब्ल्यूडी से एस एस नेगी रहे।

समिति ने रसायन विज्ञान में 160 सीट,भौतिक विज्ञान , गणित ,जीव विज्ञान,वनस्पति विज्ञान में 80 सीट स्वीकृत की।

वाणिज्य संकाय के लिय प्रो वी के गुप्ता ऋषिकेश परिसर से नामित थे। वाणिज्य संकाय के लिय 80 सीटों का निर्धारण हुआ। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो डी ०सी० नैनवाल द्वारा समिति के सदस्यों का सभी विभागों में भ्रमण करवाया गया।महाविद्यालय की स्थिति समिति को बताई गई। इस अवसर पर प्रो संतोष वर्मा, डॉ पंकज पांडेय, डॉऐन के नैथानी,डॉ एसएस बलूरी, डॉ राखी पंचोला, डॉ ऐन डी शुक्ल,डॉ अफ़रोज़ इक़बाल, श्री पूर्ण सिंह खाती तथा समस्त स्टाफ़ और कर्मचारी उपस्थित रहे।

The Aman Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button