Blogक्राइम

Rani Pokhari and Raipur police revealed 2 big thieves, 3 accused arrested.

रानी पोखरी और रायपुर पुलिस की बड़ी कारवाई, 2 चोरियों का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार।

घर में हुई चोरी तथा वाहन चोरी की 02 अलग- अलग घटनाओं का दून पुलिस ने किया खुलासा, 03 अभियुक्त गिरफ़्तार, अभियुक्तों के क़ब्ज़े से चोरी की 02 लाख रुपये की ज्वैलरी व नगदी तथा चोरी की स्कूटी बरामद

 

1️⃣- #थाना_रायपुर

 

रायपुर क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा, घटना में शामिल 02 अभियुक्त गिरफ्तार

अभियुक्तों के कब्जे से घटना में चोरी की गई 02 लाख रू0 मूल्य से अधिक की ज्वैलरी तथा नगदी हुई बरामद

 

दिनांक: 27-09-2024 को वादी निवासी भद्रकाली इन्कलेव फेस-2 अपर तुनवाला देहरादून द्वारा थाना रायपुर पर एक प्रार्थना पत्र दिया गया कि दिनांक: 26-09-2024 को अज्ञात चोरों द्वारा उनके घर से ज्वैलरी व नगदी चोरी कर ली है। 

 

पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे प्रयासों से दिनांक: 06-10-2024 को चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर 02 अभियुक्तों को देवपुरम नेहरूग्राम के पास गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों से सख्ती से पूछताछ करने पर उनके द्वारा भद्रकाली इन्क्लेव में चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया ! 

 

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण

 

1-पूरन सिंह पुत्र शिवकरन निवासी वार्ड न0 43 ब्रह्मपुरी, थाना -पटेलनगर देहरादून ,उम्र 36 वर्ष,

 

2- शुभम पंवार पुत्र वीर सिंह पंवार, निवासी शिमला बाईपास रोड, गोरखपुर, थाना- पटेलनगर देहरादून उम्र 29 वर्ष।

 

बरामदगी

 

1- घटना में चोरी की गई ज्वैलरी (कीमत लगभग 02 लाख रू0)

2- 18500/-रूपये नगद ।

 

2️⃣- #थाना_रानीपोखरी

 

चोरी की स्कूटी के साथ 01 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार

 

दिनांक 05-10-2024 को वादी निवासी दोनाली रानीपोखरी ने थाना रानीपोखरी पर एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि किसी अज्ञात अभियुक्त द्वारा हाट बाजार रानीपोखरी से उनकी स्कूटी संख्य़ा: यू0के0-07 -एवाई-3392 को चोरी कर लिया है।

दिनांक 06-10-2024 को चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल अभियुक्त रविन्द्र शाह को चोरी की स्कूटी के साथ शांतिनगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। 

 

अभियुक्त :-रविन्द्र शाह पुत्र हरेन्द्र शाह निवासी शान्तिनगर, रानीपोखरी, उम्र 35 वर्ष।

 

The Aman Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button