PM Modi inaugurated and laid the foundation stone of various schemes worth several crores for health services at Rishikesh AIIMS. CM Dhami participated.
पीएम मोदी ने ऋषिकेश एम्स में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए कई करोड़ की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। सीएम धामी ने किया प्रतिभाग। उत्तराखण्ड को मिलेगा लाभ।

The Aman Times
उत्तराखण्ड ब्यूरो_
देश के प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi द्वारा लगभग ₹13 हजार करोड़ की लागत से किए गए स्वास्थ्य सेवाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह में AIIMS, ऋषिकेश से वर्चुअली रूप से सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की और कहा कि आज राज्य को बड़ी सौगात मिली है, इससे स्वास्थ्य सेवाओं में काफी सुधार आएगा और राज्य के लोगों को इसका लाभ मिलेगा।
इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में उत्तराखण्ड को हेली और ड्रोन सेवाओं जैसी अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं की सौगात देने के लिए यशस्वी प्रधानमंत्री जी, माननीय केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री J.P.Nadda जी और नागर विमानन मंत्री श्री Ram Mohan Naidu Kinjarapu जी का समस्त प्रदेशवासियों की ओर से हार्दिक आभार। यह कदम स्वास्थ्य सेवाओं में एक क्रांतिकारी बदलाव का प्रतीक है, जो प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।
निश्चित रूप से ये हेली सेवाएं प्रदेश के सुदूर और दुर्गम क्षेत्रों में त्वरित व आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने में वरदान सिद्ध होंगी। ड्रोन सेवाओं के माध्यम से आवश्यक रक्त, जीवनरक्षक दवाइयों और अन्य चिकित्सा सामग्री की तुरंत आपूर्ति हो सकेगी। आयुष्मान योजना के तहत प्रदेश में 70 वर्ष से अधिक आयु के 6 लाख से अधिक लोगों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ मिलेगा।