Doiwala police recovered 14800 US foreign currency from Bangladeshi citizen !!
पुलिस ने इनकम टैक्स विभाग के साथ मिलकर की कारवाई!

*लोकसभा चुनाव की दृष्टिगत चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान एक बांग्लादेशी नागरिक से पुलिस ने बरामद की विदेशी मुद्रा*
*पुलिस तथा इनकम टैक्स विभाग की संयुक्त टीम में चेकिंग के दौरान बरामद किए 14800/- US डॉलर*
The aman times ब्यूरो
डोईवाला (देहरादून)
*बरामद विदेशी मुद्रा के संबंध में जानकारी करने पर न ही कोई वैध दस्तावेज और न ही कोई स्पष्ट जानकारी दे पाया बांग्लादेशी नागरिक*
*कोतवाली डोईवाला* से मिले प्रेस नोट के मुताबिक_
दिनांक 16.04.2024 की रात्रि में आबिद अली, सहायक निदेशक इनकम टैक्स विभाग देहरादून द्वारा प्रभारी निरीक्षक डोईवाला को फ़ोन कर सूचना दी कि उन्हें एक बांग्लादेशी नागरिक के विदेशी मुद्रा (US डॉलर) लेकर देहरादून आने के सम्बन्ध मे गोपनीय जानकारी प्राप्त हुई है। उक्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए चौकी प्रभारी जौलीग्रान्ट व निरीक्षक सुधीर थापा CISF जौलीग्रान्ट एंव श्री आबिद अली सहायक निदेशक व निरीक्षक योगेश पाल (इनकमटैक्स विभाग देहरादून) के साथ एयरपोर्ट जौलीग्रान्ट पर चैकिंग की गयी तो चेकिंग के दौरान एक बांग्लादेशी नागरिक मौ0 राफसन पुत्र मौ0 सिराजुल इस्लाम निवासी सिहं बागुरा, चटकिल नौआखाली बंगलादेश के पास से US डॉलर 100-100 के 148 नोट कुल 14800 US डॉलर बरामद हुए।
बरामद विदेशी मुद्रा के संबंध में उक्त बांग्लादेशी नागरिक से जानकारी करने पर उसके द्वारा बताया गया कि वह एक रोमन गिफ्ट कम्पनी मे काम करता है। आज वह सउदी अरब से दिल्ली होते होते हुए जौलीग्रान्ट आया था तथा कम्पनी की ओर से हैंडी क्राफ्ट आईटम खरीदने के लिये सहारनपुर जा रहा है, जिसके लिये वो 15000 US डॉलर साथ लेकर आया था तथा उसके द्वारा अन्य सामान खरीदने हेतु 200 US डॉलर खर्च कर दिये गये है शेष 14800 US डॉलर मिले, जिनकी भारतीय रूपये मे कीमत 12,39,091/- रू0 है। मौके पर उक्त व्यक्ति से बरामद अमेरिकन डॉलर के सम्बन्ध मे दस्तावेज माँगने पर उसके द्वारा कोई वैध अभिलेख व डिक्लेरेशन सर्टिफिकेट उपलब्ध नही कराया गया।
लोकसभा समान्य निर्वाचन के दृष्टिगत वर्तमान में लागू आदर्श आचार सहिंता के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से बांग्लादेशी नागरिक मौ0 राफसन उपरोक्त से मिले 14800/- US डॉलर को पुलिस द्वारा कब्जे में लिया गया है । उक्त सन्दर्भ मे सम्बन्धित विभाग को अपेक्षित कार्यवाही हेतु पत्राचार किया जा रहा है ।