Blogउत्तराखंडएक्शनक्राइम

Illegal Gorakh Dhandha of liquor was running in the hotel, Doon police busted with the help of local people, hotel owner arrested.

खैरीखुर्द फूड प्लाजा होटल से 4 पेटी अवैध देसी शराब (माल्टा), 09 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब व 14 केन अवैध बीयर बरामद, अभियुक्त होटल मालिक को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार।

The Aman Times

देहरादून ब्यूरो _

*दून पुलिस का अवैध शराब तस्करों के विरूद्ध एक्शन ।*

*अवैध शराब तस्कर आया दून पुलिस की गिरफ्त में ।*

*फूड प्लाजा की आड में कर रहा था अवैध शराब की बिक्री ।*

*खैरीखुर्द फूड प्लाजा होटल से 4 पेटी अवैध देसी शराब (माल्टा), 09 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब व 14 केन अवैध बीयर बरामद, अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।*

*थाना रायवाला :- से मिली जानकारी के अनुसार _

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध रूप शराब तस्करी में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके अनुपालन में जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में अवैध शराब/मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है।


इसी क्रम में आज दिनांक 03-11-2024 को थाना रायवाला पर गोपनीय रूप से सूचना प्राप्त हुई थाना रायवाला क्षेत्र में खैरीखुर्द फूड प्लाजा रेस्टोरेन्ट के संचालक आयुष रावत पुत्र भूपेन्द्र सिंह एच0पी0 पेट्रोल पम्प वाली गली खैरीखुर्द द्वारा अपने रेस्टोरेन्ट फूड प्लाजा में अवैध शराब की बिक्री की जा रही है। पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी करते हुए उक्त रेस्टोरेंट के बाहर जाकर देखा तो वंहा भीड लगी हुई थी, आस-पास के लोगों से पता करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त फूड प्लाजा का संचालक अपने रेस्टोरेंट में अवैध रूप से शराब की बिक्री करता है।

पुलिस टीम द्वारा उक्त रेस्टोरेंट पर छापा मारा गया तो रेस्टोरेन्ट खुला था तथा रेस्टोरेन्ट के बाहर व अन्दर शराब बिखरी हुई थी।

रेस्टोरेन्ट का संचालक आयुष रावत मौके से फरार था। आस-पास तलाश करने पर रेस्टोरेन्ट संचालक नहीं मिला रेस्टोरेन्ट में रखी व बाहर बिखरी हुई 4 पेटी अवैध देशी शराब (माल्टा), 09 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब व 14 केन अवैध बीयर को कब्जे में लिया गया, अभियुक्त के विरूद्ध थाना रायवाला पर *मु0अ0सं0 208/24 धारा 60 आबकारी अधिनियम* पंजीकृत किया गया।

अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। जिसके परिणाम स्वरूप अभियुक्त उक्त वांछित अभियुक्त आयुष रावत को मुखबिर की सूचना पर नेपाली तिराहा तीन पानी पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया।

रायवाला पुलिस की गिरफ्त में आय अभियुक्त का विवरण_


1- आयुष रावत पुत्र भूपेन्द्र सिंह रावत, एच0पी0 पेट्रोल पम्प वाली गली खैरीखुर्द

*बरामदगी रायवाला पुलिस द्वारा_

(01) देशी शराब (माल्टा) 206 पाउच,
(02) अंग्रेजी शराब ब्लैन्डर प्राइड 17 अध्धे
(03) अंग्रेजी शराब इम्पीरियल ब्लू 46 पव्वे
(04) अंग्रेजी शराब मैकडोव्ल व्हिस्की 47 पव्वे
(05) अंग्रेजी शराब रोयल स्टैग क्लासिक 24 पव्वे व 10 अध्धे
(06) बीयर 14 केन

*पुलिस टीम* में शामिल अधिकारी और कर्मी _

(01) उ0नि0 प्रीति सैनी
(02) कां0 1251 अनुज राठी
(03) कां0 1417 रविन्द्र पयाल
(04) म0कां0 33 रितु
(05) म0कां0 27 मनीषा

The Aman Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button