Blogउत्तराखंडएक्शनजन जागरूक कार्यक्रमशिक्षासम्मान

DM is bringing the initiative of Dehradun, with the mainstream of education, children involved in begging instinct on the road.

डीएम देहरादून की पहल ला रही रंग, सड़क पर भिक्षा वृत्ति में लिप्त बच्चे जुड़ रहे शिक्षा की मुख्य धारा से।

The Aman Times

देहरादून ब्यूरो_

भिक्षा वृत्ति एक अभिशाप है और इस अभिशाप से देहरादून जनपद को मुक्त कराने के लिए जिलाधिकारी सविन बंसल ने एक मुहिम शुरू की थी जो अब धीरे धीरे रंग ला रही हैं।

डीएम का साकार होता अभिनव प्रयास, भिक्षावृत्ति से संलिप्त बच्चे ने थामा पुस्तक कलाम।

डीएम का भिक्षावृत्ति उन्मूलन माइक्रो प्लांन से बच्चे शिक्षण में रुचि दिखाकर, भर जीवन का उड़ान।

 

आधुनिक इनोसेटिव केयर शेल्टर में विशेष विशेषज्ञ बच्चे को खेल-खेल में सीखा रहे हैं आक्षर ज्ञान।

आधुनिक इनोसेटिव केयर शेल्टर बच्चों की खेल सामग्री, फर्नीचर आदि उपकरण से हो रही हैं विकसित।

देहरादून में अब भिक्षावृति से संलिप्त बच्चों के सपनों को लगने लगे हैं पंख, हाथों से गई कटोरा, आई पुस्तक।

 

इनोसेटिव केयर शेल्टर में बच्चे क्रिया-कलाप, शिक्षा, मनोरंजन की शिक्षण में दिखा रहे है दिलचस्पी ।

 

जिलाधिकारी सविन बंसल का अभिनव पहल, बच्चों की सपनों को साकार करने में जुटी है, साधुराम इंटर कॉलेज आधुनिक इनोसेंटिव केयर सेंटर में आए दिन यहां बच्चों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सर्वांगीण विकास हेतु उपकरण सामग्री आदि से विकसित हो रहे हैं। बच्चों की रुचि बड़ा रही हैं सर्वांगीण विकास की उड़ान।

साधुराम इन्टर कालेज में बनाए गए आधुनिक इनोसेटिव केयर शेल्टर में बच्चे खेल-खेल में आखर ज्ञान सीख रहें, तथा अच्छी बात यह है कि अब बच्चें अन्य बच्चों की भांति खेल गतिविधि एवं चित्रकला के साथ ही पठन-पाठन में दिलचस्पी दिखाने लगे है।

जिलाधिकारी सविन बंसल का अभिनव प्रयास अब रंग लाते दिख रहें।

जहां डीएम ने सड़क पर घूमते बच्चों के लिए आधुनिक इनोसेटिव सेल्टर बनावाकर भिक्षावृत्ति में संलिप्त बच्चों को पढाई एवं खेल गतिविधि से जोड़ने हेतु माइक्रो प्लान के तहत बच्चों को मुख्यधारा में लाने का प्रसास किया जा रहा है तथा यह प्रयोग अब सफल भी होता दिख रहा है।

बच्चें मनोरंजन एवं खेल गतिविधि के साथ ही पठन-पाठन के साथ ही विभिन्न स्कूली एक्टीविटी में रूचि लेने लगे हैं।

 

 

The Aman Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button