Blogउत्तराखंडदेशयूथसम्मानस्पोर्ट्स

Sports coach Subhash Rana will get the Dronacharya Award, a wave of happiness in Uttarakhand.

खेल कोच सुभाष राणा को मिलेगा द्रोणाचार्य पुरस्कार, उत्तराखंड में खुशी की लहर।

The Aman Times

उत्तराखंड ब्यूरो_

उत्तराखंड के खेल कोच को राष्ट्रीय पुरुस्कार के लिए चयनित किया गया तो उत्तराखंड में खुशी छा गई।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ कैबिनेट मंत्रियों ने भी खेल कोच को राष्ट्रीय पुरुस्कार के लिए चयनित होने पर बधाई दी।

द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए चयनित कोच श्री सुभाष राणा ने कहा कि 38 वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी हमारे लिए किसी सौगात से कम नहीं है।

इस आयोजन के दौरान खेलों के लिए इतना बड़ा आधारभूत ढांचा उत्तराखण्ड में तैयार हो जाएगा, कि खेल प्रतिभाओं को प्रशिक्षण के लिए बाहर नहीं जाना पडे़गा।

स्थिति ऐसी बदलेगी कि अन्य प्रदेशों के खिलाड़ी प्रशिक्षण के लिए यहां आने शुरू हो जाएंगे।

कोच सुभाष राणा का यह भी कहना है कि सुविधाओं के अभाव में खिलाड़ियों के अन्य प्रदेशों से खेलने पर भी रोक लग जाएगी। इस तरह से यह आयोजन खेल पलायन को भी रोकेगा।

द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए चयनित होने पर सुभाष राणा का कहना है जब आपके काम को मान्यता मिलती है, तो उत्साह बढ़ता है और खुशी मिलती है। 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी पर राणा ने कहा कि राष्ट्रीय खेल जहां भी होते हैं, वहां खेल का इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार हो जाता है।

जिससे खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने और निखरने का सुअवसर मिलता है।

खेल का जो इंफ्रास्ट्रक्चर उत्तराखण्ड में दस-बीस वर्षों बाद तैयार होना था, वह राष्ट्रीय खेलों की वजह से कुछ दिनों में ही तैयार मिलेगा।

नई प्रतिभाओं को आगे आने में इससे बहुत लाभ मिलेगा। उत्तराखण्ड खेलों में नई ऊंचाइयां प्राप्त करेगा।

कोच सुभाष राणा ने कहा कि विभिन्न खेलों में अन्य प्रदेशों का प्रतिनिधित्व कर रहे कई खिलाड़ी अब उत्तराखण्ड से खेलने के इच्छुक हैं।

उत्तराखण्ड की शूटिंग फेडरेशन से जुडे़ सुभाष राणा के अनुसार, ऐसे कई खिलाड़ियों ने उनसे संपर्क किया है। कई खिलाड़ी खेलों की अन्य फेडरेशन से भी संपर्क कर रहे हैं।

क्यों और किसे दिया जाता है द्रोणाचार्य पुरस्कार_

द्रोणाचार्य पुरस्कार उस व्यक्ति को दिया जाता है जो न सिर्फ एक मार्गदर्शक के रूप में कार्य करता है, बल्कि किसी प्रतिभाशाली खिलाड़ी के लिए स्टार बनने का मार्ग भी तैयार करता है।

The Aman Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button