Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami reached Delhi, met Prime Minister Narendra Modi, invited for the 38th National Games to be held in Uttarakhand.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की मुलाकात, उत्तराखंड में होने जा रहे 38 वें राष्ट्रीय खेलों के लिए किया आमंत्रित।

The Aman Times
दिल्ली/उत्तराखंड ब्यूरो _
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की मुलाकात, उत्तराखंड में होने जा रहे 38 वें राष्ट्रीय खेलों के लिए किया आमंत्रित।
नई दिल्ली में भेंट के दौरान आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी को उत्तराखंड में आयोजित होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए आमंत्रित किया। इस अवसर पर यशस्वी प्रधानमंत्री जी को राज्य में संचालित विभिन्न विकास कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए टनकपुर-बागेश्वर रेल परियोजना की स्वीकृति और परियोजना का पूर्ण वित्तीय व्यय भार केंद्र सरकार द्वारा वहन किए जाने का अनुरोध किया।
साथ ही ऋषिकेश को रिवर राफ्टिंग में आइकॉनिक सिटी के रूप में चयनित करने पर आभार व्यक्त किया और हरिद्वार-ऋषिकेश गंगा और शारदा कॉरिडोर परियोजना के लिए राज्य के सीमित संसाधनों के दृष्टिगत केंद्र स्तर से संसाधन उपलब्ध कराए जाने के संबंध में चर्चा की।
ऋषिकेश में प्रस्तावित बुनियादी विकास कार्यों के लिए ऋषिकेश के पुराने रेल स्टेशन को बंद करने और सभी ट्रेनों का संचालन ऋषिकेश के नए योग नगरी रेलवे स्टेशन से किए जाने एवं जल जीवन मिशन में आवंटित केंद्रीय अंशदान की अवशेष धनराशि जल्द अवमुक्त किए जाने के लिए संबंधित विभाग को निर्देशित करने का आग्रह किया।
वर्ष 2070 तक कार्बन नेट जीरो के लक्ष्य को प्राप्त करने में उत्तराखण्ड की भूमिका के साथ ही ऋषिकेश बाईपास, हरिद्वार बाईपास (पैकेज 2), देहरादून-मसूरी कनेक्टिविटी, देहरादून रिंग रोड, चम्पावत बाईपास, लालकुआं, हल्द्वानी और काठगोदाम बाईपास की स्वीकृति के लिए संबंधित विभाग को निर्देशित करने का अनुरोध किया।