Blogउत्तराखंडएक्शनजागरूक गोष्ठी/सम्मेलन

DM Dehradun strict on construction works being done without permission around Jolie Grant Airport, orders for action to officials!

जोली ग्रांट एयरपोर्ट के आसपास बिना परमिशन के हो रहे निर्माण कार्यों पर डीएम देहरादून सख़्त, अधिकारियों को कारवाई के आदेश!

The Aman Times

देहरादून ब्यूरो_

  • जोली ग्रांट एयरपोर्ट के आसपास बिना परमिशन के हो रहे निर्माण कार्यों पर डीएम देहरादून सख़्त!!

SDM डोईवाला, MDDA और एयरपोर्ट अथॉरिटी को दिए कारवाई के निर्देश।

डीएम ने एयरपोर्ट के समीप बिना एनओसी के निर्माण कार्यों की रिपोर्ट तलब

एयरपोर्ट के समीप निर्माण को मॉनिटिरिंग करने के निर्देश

एयरपोर्ट की 10 किमी परिधि तक पक्षियों से सुरक्षा के दृष्टिगत प्रभावी उपाय करने के निर्देश

एयरपोर्ट की 10 किमी की परिधि तक सभी गार्बेज प्वांईट रिमूव करने के निर्देश

जिलाधिकारी सविन बसंल की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेªट में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण देहरादून पर्यावरण समिति की बैठक आयोजित की गई।


जिलाधिकारी ने बैठक में हवाई अड्डे के प्रचालन क्षेत्र में बर्ड हिट की घटनाओं एवं वन्यजीवों की गतिविधियों पर नियंत्रण के सम्बन्ध में 10 किमी परिधि के भीतर आवश्यक सुरक्षा उपाय करने के दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने एयरपोर्ट के समीप बिना एनओसी के हो रहे अनाधिकृत निर्माण पर एसडीएम डोईवाला, एमडीडीए, एयरपोर्ट के अधिकारियों को संयुक्त निरीक्षण कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी/प्रशासक नगर पालिका परिषद डोईवाला को क्षेत्र गार्बेज प्वंाईट की नियमित सफाई करवाने के निर्देश दिए। गार्बेज प्ंवाईट वाली जगहों के उपर पक्षियों के मण्डराने से हवाई जहाज लैडिंग के दौरान टकराने की संभावनाएं बढ जाती हैं, जिस पर हवाई अड्डे के परिधि क्षेत्र में एकत्रित कूड़े का निस्तारण कर गार्बेज प्ंवाईट हटाने के निर्देश दिए।

बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन जयभारत सिंह, नगर मजिस्टेªट प्रत्युष सिंह, उप जिलाधिकारी डोईवाला अपर्णा ढौंडियाल, निदेशक एयरपोर्ट एथ्योरिटी प्रभाकर मिश्रा, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सी.एस रावत, सहायक अभियंता एमडीडीए अतुल गुप्ता, मुख्य सफाई निरीक्षण नगर पालिका परिषद डोईवाला सचिन सिंह रावत, एसडीएफओ वन अमित सिंह रावत, डीजीएम एयरपोर्ट नितिन कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

The Aman Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button