Blogउत्तराखंडएक्सीडेंट

Accident occurred while unloading holding from the roof, holding fell on the power line, the young man came in grip, the death occurred at the scene itself.

छत से होल्डिंग उतारते समय हुआ हादसा, होल्डिंग गिरा बिजली लाइन पर, युवक आया चपेट में, घटना स्थल पर ही हुई मौत।

The Aman Times

देहरादून/डोईवाला ब्यूरो_

डोईवाला कोतवाली क्षेत्र के भानियावाला में दुर्गा चौक _ राजकीय इंटर कॉलेज बड़ो वाला मार्ग पर उस समय बड़ा हादसा हो गया जब एक युवक निकाय चुनाव प्रत्याशी का होल्डिंग  छत से उतारते समय होल्डिंग बिजली की तारों पर गिर गया, जिससे युवक भी इन तारों में दौड़ रहे करंट की चपेट में आ गया और बुरी तरह से जल गया, और घटना स्थल पर ही युवक की दर्दनाक मौत हो गई।

कोतवाली डोईवाला पर दिनांक 23.01.2025 को 112 कन्ट्रोल के माध्यम से सूचना प्राप्त हुयी जिसमे कॉलर द्वारा कॉल कर बताया कि दुर्गा चौक जौलीग्रान्ट पर एक व्यक्ति को बिजली का करन्ट लग गया है,

सूचना पर थाना डोईवाला से पुलिस बल रवाना किया गया। मौके पर जाकर पुलिस को जानकारी हुयी कि मनोज पवांर पुत्र श्री विक्रम सिंह पवांर निवासी दुर्गा चौक गली न0-3 जौलीग्रान्ट थाना डोईवाला देहरादून जो अपने घर की छत पर हार्डिग बोर्ड निकालने के लिए गया था,

छत के ऊपर से जा रही बिजली की 11000 वाल्टेज की लाईन की चपेट पर आने पर मनोज पवांर करन्ट से झुलस गया, जिसको 108 एम्बुलेन्स के द्वारा राजकीय अस्पताल डोईवाला भिजवाया गया, अस्पताल मे चिकित्सक द्वारा मनोज पवांर उपरोक्त को मृत घोषित किया गया है ।

परिजनो की उस्थिति मे शव का पंचायतनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा जा रहा है ।

घटना से क्षेत्र में दुख का माहौल है,

युवक की 2 महीने बाद होने वाली थी शादी लेकिन दुखद हादसे में युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।

उधर ऊर्जा विभाग के अधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और कहा कि पीड़ित परिवार को नियमों के अनुसार आर्थिक मुआवजा दिया जाएगा।

The Aman Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button