Basant Festival to be held at Dehradun Raj Bhavan, Governor LT Gurmeet Singh discussed the preparations for the officials.
बसन्त के रंग में रंगने को उत्तराखंड का राजभवन तैयार, देहरादून राजभवन में 7 मार्च से 9 मार्च तक होगा भव्य बसंत महोत्सव का आयोजन, राज्यपाल के दिए बैठक में आवश्यक दिशा निर्देश।

The Aman Times
उत्तराखंड ब्यूरो_
हर साल की तरह इस बार भी बसंत महोत्सव के रंग में रंगने जा रहा है उत्तराखंड का देहरादून राजभवन।
राजभवन देहरादून में हर वर्ष आयोजित होने वाला वसंतोत्सव इस वर्ष दिनांक 07 से 09 मार्च को आयोजित किया जाएगा।
आज राजभवन में राज्यपाल Lt Gen Gurmit Singh की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया। राज्यपाल ने कहा कि इस आयोजन में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए और इसके प्रचार-प्रसार को व्यापक किया जाए, ताकि प्रदेश के पुष्प उत्पादकों और महिला स्वयं सहायता समूहों को इससे अधिक लाभ मिल सके।
उन्होंने वसंतोत्सव के माध्यम से फूल उत्पादन को बढ़ावा देने के साथ ही उत्तराखण्ड के सगंध पौधों के प्रचार-प्रसार की आवश्यकता पर जोर दिया।
राज्यपाल ने निर्देश दिए कि पुष्प प्रदर्शनी को व्यावसायिक गतिविधियों से जोड़ने हेतु यहां के पुष्पों की न केवल प्रदेश में, बल्कि देशभर में मार्केटिंग की संभावनाओं को तलाशा जाए।
उन्होंने कहा कि इस आयोजन में आईएचएम और जीएमवीएन के सहयोग से फूड कोर्ट की व्यवस्था की जाए। फूड कोर्ट में विशेष रूप से पारंपरिक मोटे अनाज (मिलेट) आधारित व्यंजनों को प्राथमिकता दी जाए।
उन्होंने कहा कि वसंतोत्सव के माध्यम से शहद उत्पादन को भी प्रोत्साहित किया जाएगा इसके लिए उन्होंने जीबी पंत कृषि विश्वविद्यालय को विशेष स्टॉल लगाने के निर्देश दिए। राज्यपाल ने आयोजन के दौरान फीडबैक सिस्टम लागू करने पर जोर दिया, जिससे लोगों के सुझाव प्राप्त कर इस आयोजन को और अधिक प्रभावी बनाया जा सके।
राज्यपाल ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वसंतोत्सव-2025 की सभी व्यवस्थाएं समयबद्ध रूप से पूरी की जाएं। योगा, जूडो और मार्शल आर्ट से संबंधित प्रदर्शन भी इस दौरान होंगे। वसंतोत्सव में 5 वर्ष से 18 वर्ष आयु वर्ग के सभी स्कूली बच्चों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में विभिन्न अनाथालयों में रहने वाले बच्चों, दिव्यांग बच्चों तथा रैग पिकर्स बच्चों को भी शामिल किया जाएगा।
वसंतोत्सव में पहली बार लिलियम प्रदर्शनी को प्रतियोगिता में शामिल किया गया है, जिसके लिए तीन पुरस्कार दिए जाएंगे।
वहीं हर वर्ष की भांति वेजिटेबल गार्डनिंग, बोनसाई गार्डनिंग, हाइड्रोपोनिक खेती, टेरेरियम और शहद प्रसंस्करण से संबंधित प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जायेगी।
व्यावसायिक, निजी पुष्प उत्पादकों सहित विभिन्न सरकारी उद्यानों की पुष्प प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता, पुष्प आधारित रंगोली प्रतियोगिताएं भी आयोजित होंगी।
पुष्प प्रदर्शनी, प्रतियोगिता हेतु विभिन्न श्रेणियों की कई प्रतियोगिताएं प्रस्तावित हैं, जिनमें कट फ्लावर, पॉटेड प्लांट अरेंजमेंट, लूज फ्लावर अरेंजमेंट, हैंगिंग पॉट्स जैसी प्रतियोगिताओं के साथ-साथ ‘ऑन द स्पॉट फोटोग्राफी’ भी आयोजित होगी।