Blogउत्तराखंडजन जागरूक कार्यक्रमदेशपर्यटनमनोरंजनयूथराष्ट्रीयस्पोर्ट्स

CM Dhami reached Haridwar, enthusiasm of players participating in national games.

सीएम धामी पहुंचे हरिद्वार, राष्ट्रीय खेलों में भाग ले रहे खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह!

The Aman Times

उत्तराखंड ब्यूरो_

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को हरिद्वार के वन्दना कटारिया स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंचकर 38वें राष्ट्रीय खेलों के अन्तर्गत आयोजित कुश्ती तथा हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी हम सभी के लिए बड़ा अवसर है। मैं उत्तराखण्ड के सभी लोगों की तरफ से देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का बहुत धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने हमें मेजबानी का अवसर दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य में अच्छी खेल सुविधाएं विकसित हुई हैं और खिलाड़ियों ने भी बड़ा अच्छा प्रदर्शन कर राज्य का मान-सम्मान बढ़ाया है। पदक तालिका में भी हम टॉप टेन में शामिल हैं, जबकि गोवा में आयोजित 37वें राष्ट्रीय खेलों में हम 25वें स्थान पर थे।

उन्होंने कहा कि 38वें राष्ट्रीय खेलों में बड़ी उपलब्धि मिल रही है। अब हमारी देवभूमि खेल भूमि के रूप में स्थापित होगी और खिलाड़ियों को अच्छा स्थान मिलेगा, खिलाड़ियों के व्यक्तित्व का विकास होगा, खेलों के क्षेत्र में अच्छे प्रदर्शन से बेहतर अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि कई सारे खेल स्ट्रक्चर हरिद्वार व देहरादून में भी बने हैं। राज्य में वेलो ड्रम्स बनाया गया है, अनेक स्विमिंग पूल से लेकर साइकिलिंग के साथ ही अनेक ऐसी प्रतियोगिताएं जो अन्य राष्ट्रीय खेलों में हैंगर्स में होती थीं, वे सारी प्रतियोगिताएं हमारे राज्य में परमानेंट स्ट्रक्चर पर हो रही हैं।

मुख्यमंत्री ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य व अच्छे प्रदर्शन की कामना की। उन्होंने कहा कि जब बच्चे खाली होते हैं तो बच्चों के नशे एवं ड्रग्स की लत की तरफ आकर्षित होने की संभावना रहती है। उन्होंने कहा कि ड्रग्स फ्री उत्तराखण्ड के लिए खेल एक बड़ा माध्यम बनने वाला है।

15 फरवरी से शुरू होने वाली शारदीय कांवड़ यात्रा पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कावड़ यात्रा हमारे लिए बहुत बड़ा आयोजन है। राज्य सरकार द्वारा कांवड़ यात्रा पर भी अच्छी व्यवस्था की जाएगी। चारधाम यात्रा भी प्रारंभ होने वाली है, हम उसकी भी तैयारी कर रहे हैं। शीतकालीन यात्रा में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी भी आने वाले हैं। उसकी भी हम तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में नंदा राज जात यात्रा के साथ ही मां गंगा के तट पर 2027 में अर्द्धकुंभ का भी आयोजन होना है, इसकी भी तैयारियां चल रही हैं।

मुख्यमंत्री ने सन्त शिरोमणि रविदास जयंती की सभी को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि सन्त शिरोमणि रविदास जी का जीवन बहुत प्रेरणादाई रहा है और उनके निमित्त पूरे राज्य में सन्त रविदास जयन्ती पर अवकाश भी घोषित किया गया है। उन्होंने कहा कि हमारी आने वाली पीढ़ियां उनके जीवन से प्रेरणा लें और उनके बताए मार्ग पर आगे बढ़ें।

इस दौरान मेयर किरण जैसल, विधायक श्री मदन कौशिक, श्री आदेश चौहान, आयुक्त गढ़वाल मण्डल श्री विनय शंकर पांडे, जिलाधिकारी श्री कर्मेंद्र सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रमेन्द्र सिंह डोबाल, एचआरडीए उपाध्यक्ष श्री अंशुल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे, अपर जिलाधिकारी श्री दीपेंद्र सिंह नेगी, एचआरडीए सचिव श्री मनीष सिंह, उपजिलाधिकारी श्री अजयवीर सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

The Aman Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button