Blogउत्तराखंडराष्ट्रीय

Lal Sanjay of Uttarakhand was martyred while serving the country!

लेह लद्दाख में हार्ट अटैक के कारण हुआ सैनिक का निधन!

लेह-लद्दाख में खिर्सू के लाल सजंय सिंह रावत की ह्दय गति रुकने से निधन

श्रीनगर में आईटीआई स्थित पैतृक घाट में आज होगी अंत्येष्टि

The aman times ब्यूरो _

भारतीय सेना में तैनात 14 गढ़वाल राइफल के सजंय सिंह रावत उर्फ जीतू ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक पडने से निधन हो गया।

सैनिक का पार्थिव शरीर कुंशली कठूली गांव पहुंचेगा।आज अलकनंदा नदी तट पर आईटीआई श्रीनगर स्थित पैतृक घाट पर होगा सैनिक का अंतिम संस्कार। सैनिक के निधन की सूचना के बाद से क्षेत्र में शोक की लहर है।

 

सैनिक के निधन से उसकी पांच साल की बेटी व छह माह के बेटे के सिर से पिता का साया उठ गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास खंड खिर्सू के ग्राम पंचायत धरिगांव स्थित कुशली गांव निवासी राजेंद्र सिंह रावत व रामेश्वरी रावत के घर एक बालक ने जन्म लिया। जिसका नाम उन्होंने संजय रखा। जो बचपन से ही पढने-लिखने में होसियार था।

बीते 2011 में भारतीय सेना में भर्ती होकर देश सेवा की भावना के चलते वह गढ़वाल राइफल में भर्ती हो गया।

संजय रावत बीते 13 साल से भारतीय सेना में रहकर देश सेवा कर रहें थे।

शहीद सैनिक संजय रावत का गांव खिर्सू (पौड़ी)

ग्राम प्रधान कुसली सोहन सिंह और संजय के चाचा सोहन सिंह रावत ने बताया कि सेना से संदेश आया कि संजय को बीते 5 अप्रैल को ड्यूटी के दौरान लेह-लद्दाख में हार्ट अटैक आया। जिस कारण उसका निधन हो गया है। उन्होंने बताया कि संजय की एक पांच साल की बेटी है और एक छह माह का बेटा है। पत्नी मोनिका रावत गृहणी है।

उसके पिता राजेंद्र सिंह सेना से लांस नायक के पद पर सेवानिवृत्त हुए हैं। जबकि छोटा भाई धीरेंद्र सिंह भारतीय सेना में तैनात है। उन्होंने बताया कि बेटे के निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर छाई है। क्षेत्र का माहौल गमगीन बना हुआ है।

The Aman Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button