Blogउत्तराखंडएक्शनजन जागरूक कार्यक्रम

All the state officials and personnel will register their marriage under the UCC bill, the Chief Secretary gave instructions.

राज्य के सभी अधिकारी और कर्मी यूसीसी बिल के तहत कराएंगे अपने अपने विवाह का पंजीकरण, मुख्य सचिव ने दिए निर्देश।

The Aman Times

उत्तराखंड ब्यूरो_

 

राज्य के सभी अधिकारी और कर्मी यूसीसी बिल के तहत कराएंगे अपने अपने विवाह का पंजीकरण।

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने जारी किए सभी जिलाधिकारियों को निर्देश।

 

खबर देहरादून से है_

 

मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर राज्य सरकार के अधीन कार्यरत विवाहित कर्मचारियों का विवाह पंजीकरण यूसीसी के तहत सुनिश्चित करवाने को कहा है।

मुख्य सचिव ने अपने पत्र में कहा है कि उत्तराखण्ड समान नागरिक संहिता (UCC) के तहत दिनांक 26.03.2010 के बाद हुए विवाहों के पंजीकरण को अनिवार्य किया गया है। इसी क्रम में समान नागरिक संहिता हेतु नामित जनपदीय नोडल अधिकारी द्वारा अपने जिले में कार्यरत समस्त विवाहित कार्मिकों के विवाह पंजीकरण समयबद्ध रूप से पूर्ण कराया जाए। इस सम्बन्ध में प्रत्येक जनपद द्वारा नियमित रूप से आख्या सचिव, गृह, उत्तराखण्ड शासन को उपलब्ध करायी जाए।

मुख्य सचिव ने कहा है कि प्रत्येक विभाग में संबंधित अपर मुख्य सचिव / प्रमुख सचिव / सचिव द्वारा एक नोडल अधिकारी नामित किया जाए, जो अपने विभाग के विवाहित कार्मिकों के विवाह पंजीकरण सुनिश्चित कराए। इसी तरह सभी विभागाध्यक्ष अपने अधीनस्थ विवाहित कर्मचारियों को निर्देशित करें कि वे अपने विवाह का UCC पोर्टल पर अनिवार्य रूप से पंजीकरण कराएं। सभी जिलाधिकारी और विभागाध्यक्ष यह सुनिश्चित करें कि यह कार्य समयबद्ध रूप से पूरा हो और इसकी साप्ताहिक रिपोर्ट सचिव, गृह, उत्तराखण्ड शासन को भेजी जाए।

मुख्य सचिव ने कहा है कि UCC पोर्टल पर निर्बाध पंजीकरण सुनिश्चित करने के लिए निदेशक, आई.टी.डी.ए उत्तराखण्ड को सभी जनपदों और विभागों को आवश्यक तकनीकी सहायता उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया है।

यदि किसी जनपद या विभाग को तकनीकी सहयोग की आवश्यकता हो तो वे निदेशक, आई.टी.डी.ए से तत्काल समन्वय स्थापित करें।

The Aman Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button