Blogउत्तराखंडजन जागरूक कार्यक्रमयूथशिक्षासम्मान

The foundation day of SRHU Jolie Grant was done, Cabinet Minister Dr. Dhan Singh Rawat attended.

SRHU जोली ग्रांट का स्थापना दिवस हुआ संपन्न, कैबिनेट मंत्री डॉ० धन सिंह रावत ने करी शिरकत!

The Aman Times

देहरादून ब्यूरो_

स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय जोली ग्रांट का स्थापना दिवस समारोह हुआ संपन्न।

 

*एसआरएचयू में हिमोत्सव 2025 का समापन*

*- राहुल व सोनाली चुने गये बेस्ट एथलीट*

*- तीसरे दिन स्पोर्ट्स, लिटरेरी, एकेडमिक व डिप्लोमा अवॉर्ड से सम्मानित हुए 197 छात्र-छात्राएं*

 

देहरादून के*डोईवाला से खबर है_

 

स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) जॉलीग्रांट में तीन दिवसीय स्थापना दिवस समारोह ‘हिमोत्सव-2024’ का समापन हो गया।

इस दौरान छात्र-छात्राओं को एकेडमिक, लिटरेरी व डिप्लोमा अवार्ड से सम्मानित किया गया।

बुधवार को आदिकैलाश सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तराखंड के स्वास्थ्य एवं उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने विभिन्न श्रेणियों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया।

उन्होंने छात्र-छात्राओं से आह्वान किया कि सफल होने पर कभी भी अहंकार की भावना अपने मन में न आने दे। उन्होेंने कहा कि विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में आज का युवा सक्षम है।

उन्होंने छात्र-छात्राओं से नशे से दूरी और निरंतर प्रगति करने की बात कही। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत में रोगियों का ईलाज करने में हिमालयन हॉस्पिटल अग्रणी भूमिका निभा रहा है। उन्होंने एसआरएचयू को नैक से ए प्लस ग्रेड मिलने पर सभी को बधाई दी।

स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय जौलीग्रांट के अध्यक्ष डॉ. विजय धस्माना ने कहा कि बीते वर्षों में एसआरएचयू ने कामयाबियों की नई इबारत लिखी है लेकिन हमें यहां रूकना नहीं है।

शिक्षण व स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ ही स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय स्वरोजगार के क्षेत्र में भी काम कर रही है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से आह्वान किया कि सफलता प्राप्त करने के लिए निरंतरता बनाये रखें।

 

इससे पूर्व कुलपति डॉ. राजेंद्र डोभाल ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। उन्होंने कहा स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं को वैल्यू बेस्ड एजुकेशन उच्च शिक्षा दी जाती है।

इस दौरान हिमालयन इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (एचआईएमएस) को बेस्ट कॉलेज इन इंटर स्कूल स्पोर्ट्स चुना गया। प्रिसिंपल प्रोफेसर अशोक देवराड़ी ने यह ट्राफी ग्रहण की। हिमालयन स्कूल ऑफ साइंस टेक्नोलॉजी के राहुल नेगी (छात्र वर्ग) व नर्सिंग कॉलेज की सोनाली नेगी (छात्रा वर्ग) को बेस्ट एथलीट चुना गया। इसके अतिरिक्त करीब 118 को एकेडमिक अवॉर्ड, 24 छात्र-छात्राओं को डिप्लोमा, 55 छात्र-छात्राओं को लिटरेरी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महानिदेशक शैक्षणिक विकास डॉ. विजेन्द्र चौहान सहित विभिन्न कॉलेजों के प्रिंसिपल व स्टाफ मौजूद रहे।

The Aman Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button