Doon Police sought opinion from religious organizations to do religious Shobha Yatra event in Doon on holiday!
शहर में जाम की समस्या से निपटने के लिए दून पुलिस ने शहर में होने वाली धार्मिक शोभा यात्रा आयोजन को लेकर मांगे धार्मिक संस्थाओं से सुझाव।

The Aman times
देहरादून ब्यूरो_
*धार्मिक आयोजनों/ शोभायात्राओं को लेकर जनपद के विभिन्न धार्मिक सगठनो के पदाधिकारियो के साथ एस0एस0पी0 देहरादून ने की बैठक*
*शोभायात्राओं के दौरान आमजन की सहूलियत के लिए शोभायात्राओं के स्वरूप में किए जा सकने वाले परिवर्तनों के संबंध में मागे सुझाव*
पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड महोदय के द्वारा धार्मिक जूलूसो एंव धरना, प्रदर्शनों के दौरान आमजन को होने वाली असुविधा के दृष्टिगत दिये गये निर्देशो के क्रम में बुधवार दिनांक 28-08-2024 को एस0एस0पी0 देहरादून द्वारा पुलिस कार्यालय देहरादून में जनपद के विभिन्न धर्मिक संगठनो के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी।
बैठक के दौरान जनपद में आयोजित होने वाले विभिन्न धार्मिक आयोजनों /शोभा यात्राओ के आयोजन के सम्बन्ध में धार्मिक सगठनो के पदाधिकारियो के साथ चर्चा की गयी।
चर्चा के दौरान धार्मिक शोभा यात्राओ के आयोजन के समय आमजन तथा स्कूली बच्चो को होने वाली परेशानियो के दृष्टिगत आमजन / बच्चो की सहूलियत के लिए धार्मिक आयोजनों के स्वरूप में किये जाने वाले परिवर्तनो पर विस्तृत चर्चा करते हुये सभी से सुझाव मांगे गये इस दौरान उपस्थित पदाधिकारियो द्वारा धार्मिक शोभा यात्राओ के दौरान निम्न सुझाव दिये गये
1- शोभा यात्राओ के दौरान बैडो तथा झाकियों की संख्या को कम किया जाए
2- धार्मिक आयोजनो / शोभा यात्राओ के दौरान शोभा यात्राओ के समय में परिर्वतन कर शोभा यात्राओ को प्रातः काल के समय अथवा स्कूलो की छुट्टी के बाद आयोजित किया जाए
3- शोभा यात्राओ में शामिल होने वाले श्रद्धालुओ की संख्या को सीमित करते हुये शोभा यात्राओ में लगने वाले स्वागत स्टॉलों तथा शोभायात्रा के दौरान डी0जे0 की आवाज को सीमित किया जाएगा
4- शोभा यात्राओ को यदि सम्भव हो सके तो छुट्टी के दिन आयोजित किया जाए।
5- आमजन की सुविधा के लिए शोभा यात्राओ को निर्धारित समय पर शुरु करते हुए निर्धारित समयावधि के भीतर पूरा किया जाए तथा शोभायात्राओं के पारंपरिक रूट में यदि सम्भव हो तो आमजन की सुविधा के लिए आवश्क परिर्वतन किये जाये ।
जल्द ही उक्त सुझावों के सम्बंध में पुनः बैठक आयोजित की जाएगी तथा और कोई समाधान शीघ्र किये जाने पर पुनः चर्चा की जाएगी, उक्त बैठक में जनपद के 70 धार्मिक संगठनो के पदाधिकारी शामिल हुये ।