Blogउत्तराखंडएक्शनजागरूक गोष्ठी/सम्मेलनराजनीति

On completion of three years, the Dhami government will organize programs in all districts. Common people will participate.

तीन साल पूरे होने पर धामी सरकार सभी जिलों में करेगी जनजागरुक कार्यक्रम आयोजित।

The Aman Times

उत्तराखंड ब्यूरो _

उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार के 3 साल पूरे होने पर राज्य सरकार के दिशा निर्देश पर राज्य के सभी 13 जिलों में जन जागरूक कार्यक्रम आयोजित होंगे।

आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में सभी जिलों के जिलाधिकारियों के साथ सीएम धामी ने बैठक की और तमाम तरह के निर्देश दिए।

सचिवालय में बैठक के दौरान सभी ज़िलाधिकारियों को निर्देश दिए गए कि प्रदेश सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 22 मार्च से 25 मार्च तक सभी ज़िला मुख्यालयों में और 24 मार्च से 30 मार्च तक ब्लॉक एवं विधानसभा स्तर पर आयोजित होने वाले बहुउद्देशीय शिविरों का संचालन प्रभावी, पारदर्शी और सुव्यवस्थित तरीके से किया जाए।

अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि शिविरों में आने वाले नागरिकों को सभी सेवाएँ त्वरित और पारदर्शी रूप से उपलब्ध कराई जाएं, जिससे कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित न रहे।

हमारी सरकार ने बीते तीन वर्षों में विकास और जनकल्याण के लिए कई ऐतिहासिक कदम उठाए हैं। इन शिविरों के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सरकारी योजनाएँ अंतिम छोर तक खड़े व्यक्ति तक पहुँचें और हर जरूरतमंद को उसका अधिकार मिले।

सीएम धामी ने कहा कि मैं प्रदेशवासियों से अपील करता हूँ कि अधिक से अधिक संख्या में इन शिविरों में पधारें और अन्य लोगों को भी इसकी जानकारी दें, ताकि सभी पात्र नागरिक इसका लाभ उठा सकें।

The Aman Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button